New Bus Stand: भारत की राजधानी में एक और नए अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड का निर्माण , हर राज्य के लिए मिलेगी लग्जरी बसें
नई दिल्ली :- हर रोज हजारों यात्री हवाई जहाज से यात्रा करते हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश-विदेश से हजारों यात्री आते हैं। एयरपोर्ट के बाद बहुत से लोग बस से सफर करते हैं। यहां से लोग अलग-अलग राज्य के लिए बस पकड़ते हैं।
कुछ लोग पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड जाते हैं। एयरपोर्ट से सवारियों को लेने के लिए प्राइवेट लग्जरी बसें आती है। एयरपोर्ट के आसपास कोई विशेष पार्किंग जगह नहीं है ना ही कोई विशेष बस स्टैंड है, जिस वजह से प्राइवेट लग्जरी बस को या अन्य वाहनों को एयरपोर्ट से सवारी लेने में दिक्कत होती है। बहुत बार तो बस को एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा करना पड़ता है जो बहुत महंगा है।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा बस स्टैंड
आप सबको बता दे की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी ।इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को संचालित करने वाली डायल अब एक इंटर स्टेट बस टर्मिनल भी बनाने जा रहा है ।यह बस स्टैंड सरकार द्वारा नहीं बल्कि निजी निवेशकों द्वारा बनाया जाएगा और इसका संचालन भी निजी लोग ही करेंगे। यहां केवल निजी बस ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्य की सरकारी बस भी मिलेंगी।
यात्रियों को होगा काफी फायदा
यात्रियों को नया बस अड्डा बनने से काफी फायदा होगा ।बस अड्डे से एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल तक आने जाने के लिए मुफ्त शटल सेवा दी जाएगी। यहां एक मल्टी मॉडल परिवहन हब भी बनाया जाएगा, जहां लोग बस मेट्रो और हवाई सेवाओं का इंटीग्रेशन देख सकेंगे ।यहां से हर राज्य की बस मिल जाएगी। एयरपोर्ट से उतरकर दूसरे राज्य में जाने के लिए बस को पकड़ने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं होगी।