Haryana Roadways : कैथल डिपो बंद हुए रूट को दोबारा शुरू करेगा अगले सप्ताह बेड़े में शामिल होंगी 20 नई बसें
Haryana Roadways Kaithal Depot में 20 नई बसे अलगे सप्ताह बेड़े में शामिल हो जाएँगी इस से कैथल डिपो में बसों की संख्या 205 हो जाएगी फ़िलहाल कैथल डिपो के अंदर 185 बसें है Kaithal Depot अभी तक कई बंद बड़े और कई नए रुट की शुरुवात कर चूका है कैथल डिपो के अंदर 2022 और 2023 के अंदर 76 बस आ चुकी है
हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो में 76 बसों के आने से काफी रूटों में सुधर हुआ है इन बसो के आने से पहले काफी यात्रिओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन पिछले साल और इस साल जो बसे आई है उस से काफी नए रुट और काफी बंद पड़े रुट को दोबारा शुरू किया जा रहा है फ़िलहाल कैथल डिपो के अंदर अगले सप्ताह 20 बसे और आनी है जिस से बंद पड़े रुट को दोबारा शुरू किया जायेगा।
कैथल डिपो ने बहाल किये कई बंद पड़े रूट और कई नए रूट की शुरुवात
कैथल डिपो में पिछले 4 साल से काफी रूट बंद पड़े थे जिनको फ़िलहाल बहाल कर दिया है जिस से यात्रिओ को काफी सुविधा मिली है कैथल डिपो से जयपुर , हरिद्वार , देहरदून , और कटरा जैसे रूट को दोबारा से बहाल किया गया है और इसके अल्वा लम्बे रुट पर नई बसे भी चली गई है
Kaithal Bus Stand Enquiry Number
बंद पड़े रूटों को दोबारा शुरू करने से यात्रिओ को परेशानी से राहत मिली है डिपो में बसों की कमी से रूटों को बंद कर दिया गया था जिस से यात्रिओ की परेशानी काफी बढ़ गई थी अब फिर से यात्री खुस नजर आ रहे हैं
कैथल डिपो को मिले HKRN के तहत परिचालक
हरियाणा रोडवेज कैथल के महाप्रबंध्क अजय गर्ग ने कहा की डिपो में HKRN के तहत लगे परिचालक आना शुरू हो गया है यह वे परिचालक जिन्होंने 18 दिन की हड़ताल के अंदर कार्य किया था। उन्होंने यह भी कहा की अब डिपो के अंदर बसों की कमी नहीं लगातार बस आ रही है स्टाफ भी पूरा होने पर सभी रूटों पर बसों को दौड़ाया जायेगा