Ambala News: अंबाला डिपो को मिली 26 नई पन्नी पाड बसें, 15 इन लंबे रूट पर भरेगी उड़ान
अंबाला :- राजस्थान हरियाणा रोडवेज के बारे में हजारों बस शामिल की जाती है। हाल ही में अंबाला डिपो में 26 नई बसों को शामिल किया गया है। अब अंबाला डिपो में बसों की कुल संख्या 200 के करीब हो गई है।
अंबाला डिपो में नई बस शामिल होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। अब यात्रियों को पहले से भी ज्यादा बेहतर सुविधा दी जाएगी। आईए जानते हैं कौन-कौन से रूट पर संचालित की जाएगी नई बसें।
अंबाला डिपो में शामिल हुई 26 नई बस
हरियाणा के अंबाला डिपो में 26 नई बस शामिल होने से अब नए रोड पर भी बसों का संचालन किया जाएगा। डिपो ने लंबे मार्ग जैसे कि चंडीगढ़ ,दिल्ली, रोहतक ,नारनौल ,मनाली, धर्मशाला और देहरादून पर पुरानी बसों को हटाकर 15 नई बसों को लगा दिया है। जिससे यात्रियों को लंबे सफर में परेशानी नहीं होगी। जल्द ही बची हुई बस को भी लंबे रूटों पर चलाया जाएगा ।
नए रूट पर भी चलाई जाएगी बस
DI मोहन ने बताया है कि अंबाला डिपो में शामिल हुई 26 बस में से 6 बस नारायणगढ़ सब डिपो के पास भेज दी गई है। अंबाला सब डिपो की 20 बस में से 4 बस वाया छावनी होते हुए दिल्ली की ओर रवाना होती है। चार बस को चंडीगढ़ से वाया अंबाला छावनी रोहतक मार्ग पर शिफ्ट किया गया है।
दो बस चंडीगढ़ से वाया अंबाला सिटी नारनौल पर लगाई गई है। दो बस को मनाली और धर्मशाला के लिए चलाया गया है। दो बस को कुल्लू मार्ग पर शिफ्ट किया गया है ।एक बस को अंबाला छावनी बस अड्डा से देहरादून मार्ग पर संचालित किया गया है।
अंबाला डिपो ने सभी पुरानी बस की जगह अब नई बसों को लंबे रूट पर शिफ्ट कर दिया है ।बची हुई पांच बस को शंभू सीमा खुलने के बाद पटियाला, दिल्ली, लुधियाना, जालंधर मार्ग पर चलाया जाएगा।