Yamuna Nagar News: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में 22 बसों में से 19 बस इन रूटों पर हुई ऑन रूट
यमुनानगर :- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा बेड़े में नई बसों को शामिल किया जाता है। पिछले साल भी हरियाणा रोडवेज बेड़े में हजारों बस शामिल हुई थी। दो सप्ताह पहले यमुनानगर डिपो में भी 22 नई बस शामिल की गई थी ।यह नई बस bs6 मॉडल की है। इनमें से 19 बस को ऑन रोड कर दिया गया है।
बसों को ऑन रोड करने से पहले इनकी पासिंग, इंश्योरेंस व अन्य औपचारिकताओं को पूरा करना जरूरी है। अब शेष 3 Bus शुक्रवार से चलाई जाएगी। इन नई बसों में अधिकांश दिल्ली व दूसरे लोंग रूट पर संचालित होगी। लेकिन यमुनानगर के यात्री नई बसों को ग्रामीण रूटों पर चलाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि यमुनानगर के आसपास काफी सारे रुट बंद पड़े हैं और कुछ चालू रूट पर बसों के फेर काम है, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है।
यमुनानगर बेड़े में शामिल हुई 22 नई बस
जानकारी के अनुसार अभी यमुनानगर डिपो में कुल 195 बस हैं जिन में से 173 बेस ऑन रूट थी लेकिन अब 22 में से 19 बसों को भी ऑन रोड कर दिया गया है ।अब यमुनानगर में कुल 192 बसें ऑन रूट है। इनमें से 10 किलोमीटर स्कीम वाली बस है।
अभी तीन बस का कागजी कार्रवाई कार्य होना बाकी है जल्द ही इन बस को भी ऑन रोड किया जाएगा। बेड़े में नई बस शामिल होने से यात्रियों को लोकल रूट पर पैरों की बढ़ाने की उम्मीद थी। लेकिन इसी बीच डिपो की काफी संख्या में बसे खराब हो गई हैं, जिस वजह से नई बसों को नए रूटों पर चलाया जाएगा।
आसपास रूट पर बसों के संचालन की हुई मांग
यमुनानगर के आसपास ग्रामीण यात्रियों का कहना है कि यमुनानगर बस स्टैंड से ग्रामीण रूटों पर बसों के फेर बहुत कम है जिस वजह से शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। बसों के फेरे कम होने के कारण विद्यार्थियों को काफी देर बस का इंतजार करना पड़ता है ।
बस में भीड़ में मारामारी की स्थिति के कारण भी यात्रियों को काफी परेशानी होती है ।काफी बार बच्चों को ऑटो व अन्य साधन का सहारा लेना पड़ता है ।केवल इतना ही नहीं यमुनानगर के कुछ ग्रामीण रूट भी बंद पड़े हैं। इसलिए सबको उम्मीद है कि पहले ग्रामीण रूट पर बसों को शुरू किया जाए इसके बाद नई दिल्ली व अन्य रूट पर बसों का संचालन किया जाए।