Panchkula News: पंचकूला डिपो में 24 नई चमचमाती बसें हुई शामिल, अधिकारियों ने तय किए ये रूट
पंचकूला :- हर साल हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई-नई बसों को शामिल किया जाता है। इस बार सेक्टर 5 पंचकूला बस स्टैंड में 24 नई बस शामिल हुई है। इन नई बसों को पांच रूपों पर चलाया जाएगा। इसके लिए पंचकूला परिवहन विभाग ने प्रपोजल तैयार किया है
इन 24 बस को खरीदने में कुल 7.5 करोड रुपए की लागत आई है। नई बस शामिल होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा ।अभी यात्रियों को बसों के लिए ज्यादा समय तक इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। वहीं अब नई बस को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा।
पंचकूला सेक्टर 5 बस स्टैंड में शामिल हुई 24 नई बस
पंचकूला सेक्टर 5 बस स्टैंड पर 24 नई बस से शामिल हुई है। इन बसों को पांच रूटों पर चलाने का फैसला लिया गया है। अब यह बसें आने के बाद एक नया रूट चार्ट तैयार किया जाएगा ।पंचकूला बस स्टैंड से लंबी दूरी पर बसों का संचालन बेहतर करने के लिए अधिकारियों ने बैठक की थी ,
जिसमें 24 नई बस को शामिल करने का प्रपोजल रखा गया था। बसों के आने के बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा ।जल्द ही इन बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा। बताया जा रहा है कि यह सभी बस अप्रैल में ऑन रूट होगी। यह बस दिल्ली, रोहतक, जींद, गुरुग्राम और हिसार रूट पर चलाई जाएगी।