Roadways News: यात्रियों के लिए खुशखबरी चंडीगढ़ – हिमाचल के साथ इन रूटों पर पुनः शुरु हुई रोडवेज बस सर्विस
बल्लभगढ़ :- काफी समय से किसान आंदोलन के चलते हरियाणा की रोडवेज बसों को हिमाचल रूट पर बंद किया गया था। फरीदाबाद डिपो से चंडीगढ़, हिमाचल व पंजाब की सभी बस बंद पड़ी थी ,जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।
केवल यात्रियों को ही नहीं बल्कि हरियाणा रोडवेज के राजस्व में भी बस बंद होने से काफी नुकसान हुआ है। गुरुवार से एक बार फिर से इन रूट बसों को शुरू किया गया है।
बल्लभगढ़ डिपो से चंडीगढ़ हिमाचल व पंजाब के लिए एक बार फिर से बसों को किया गया शुरू
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज की बस को चंडीगढ़ ,हिमाचल व पंजाब की रूट पर एक बार फिर से शुरू किया गया है। इन रूट पर तकरीबन 16 बसें चलाई गई है, जिससे यात्रियों को राहत की सांस मिली है ।
यह सभी बस पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर चलाई जाएगी। किसान आंदोलन के चलते इन सभी बसों को चंडीगढ़ पंचकूला सहित पंजाब के अमृतसर व हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ ,हिम्मतपुर व धर्मशाला के लिए बंद किया गया था ।कुछ बसें नए रूट से पंचकूला के लिए रवाना की जाती थी।
लेकिन विभाग को उसमें काफी नुकसान हुआ था। बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ हाई कोर्ट में जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा था। फरीदाबाद डिपो ने चंडीगढ़ रूट पर सुबह 4:00 बजे से लेकर 9:00 तक और दोपहर 2:00 से लेकर 12:00 तक बस चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा धर्मशाला, शिमला व हिम्मतपुर रूट पर भी दोबारा से बसों को बहाल किया जाएगा।