Rewari News: रेवाड़ी डिपो में शामिल होंगी 10 इलेक्ट्रिक बस , इस जगह बनना हुआ चार्जिंग स्टेशन
रेवाड़ी :- रेवाड़ी डिपो में काफी समय से बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसलिए रोडवेज डिपो में 10 नई बस शामिल करने के लिए जीएम ने मुख्यालय को डिमांड भेजी है। रेवाड़ी डिपो में अभी केवल 142 बस मौजूद है। यहां बस की संख्या 177 निर्धारित की गई है। पिछले साल भी बड़े में 50 के करीब बस शामिल की गई थी। लेकिन पिछले साल 50 के आसपास बस कंडम होने की वजह से बाहर कर दी गई थी, जिस वजह से बसों की संख्या में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ।
रेवाड़ी में शामिल होंगी 10 नई इलेक्ट्रिक बस
डिपो में बसों की कमी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। बहुत से रूट पर बसों के फेर कम किए गए हैं। वहीं कुछ रूट पर बस सेवाएं बंद की गई है। दिल्ली में BS-4 मॉडल की बसों का संचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन को काफी परेशानी हो रही है। इन सभी बसों को गुरुग्राम तक चलाया जा रहा है। दिल्ली के लिए नई बसों को शामिल किया जाएगा। महेंद्रगढ़ समेत अन्य कई ग्रामीण रूट पर भी बसों के फेर में कटौती चल रही है। उम्मीद है की नई बस आने से लोकल रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। वहीं कुछ लंबे रूट पर भी बसों का संचालन होगा।
डिपो में बनाए जाएंगे चार्जिंग पॉइंट
बताया जा रहा है कि रेवाड़ी डिपो में जून में 10 इलेक्ट्रिक बस शामिल होंगी। इन नई बसों को जुलाई से शुरू किया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाई जा रहे हैं, जिसके लिए 13.96 करोड रुपए की राशि खर्च होगी। उम्मीद है कि इस साल बेड़े में कुल 150 बस होगी। इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने के लिए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन पर चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे।