Kaithal News: हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ , रोहतक , गुरुग्राम के लिए इस प्लान से बसों को किया दोबारा शुरू
चंडीगढ़ :- किसान आंदोलन के चलते कैथल बस डिपो से पिछले कई दिनों से पंजाब व जम्मू कटरा जाने वाली बसों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा भी कुछ रूट प्रभावित हुए हैं, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है । दिल्ली जाने वाली बस भी केवल बॉर्डर तक जा रही है ।
कुछ समय पहले चंडीगढ़ के लिए भी बस सेवा बंद की गई थी। 2 दिन पहले रोडवेज ने चंडीगढ़ की बस सेवा को दोबारा शुरू किया है ।यह बस कुरुक्षेत्र से पिपली व बराड़ा से पंचकूला होकर चंडीगढ़ जाती है।
कैथल बस डिपो से शुरू हुई चंडीगढ़ , रोहतक में गुरुग्राम के लिए बस
कैथल बस डिपो से केवल चंडीगढ़ के लिए ही नहीं बल्कि रोहतक व गुरुग्राम जाने वाली बसों को भी दोबारा से शुरू कर दिया है। इन बसों के रूट बदल दिए गए हैं। रोहतक जाने के लिए बस को जींद व हांसी से होकर जाना पड़ रहा है। एक बार फिर से बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। कैथल डिपो की बस बंद होने से करीब 10 दिन में 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसीलिए हरियाणा रोडवेज ने नए-नए रूट से एक बार फिर से बसों का संचालन शुरू किया है।