Roadways News : हरियाणा रोडवेज शंभू बॉर्डर बंद होने से इन रूटों पर बस सेवा की बंद , यात्री हो रहे परेशान
सोनीपत :- हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन के कारण काफी समय से हरियाणा रोडवेज की बसों को कुछ रूट पर बंद किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन 3 दिन पहले हरियाणा रोडवेज की कुछ बस कटरा और पंजाब के लिए दोबारा से शुरू की गई थी। दिल्ली कोच के आह्वान के बाद एक बार फिर से बुधवार को हरियाणा ,पंजाब और हरियाणा से कटरा के लिए बस सेवा बंद कर दी गई है।
हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है , जिस वजह से हरियाणा रोडवेज ने एक बार फिर से कटरा मार्ग के साथ-साथ पंजाब जाने वाली सभी बसों को बंद कर दिया है। यानी कि एक बार फिर से यात्रियों को पंजाब और कटरा जाने में काफी परेशानी होगी। इन बंद बसों को हरियाणा रोडवेज द्वारा जयपुर सहित अन्य मार्गों पर चलाए जा रहा है, जिससे हरियाणा रोडवेज के राजस्व में ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर से पंजाब व कटरा के लिए बसों को किया गया बंद
किसान आंदोलन काफी ज्यादा बढ़ गया है जिस वजह से पुलिस प्रशासन ने हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर और हरियाणा दिल्ली के कुंडली बॉर्डर को भी सील कर दिया है। साथ ही पंजाब रूट पर जाने वाली सभी हरियाणा रोडवेज बस भी बंद कर दी गई है। कुछ समय पहले विकल्प मार्गों पर हरियाणा रोडवेज की बस कटरा, शिमला, लुधियाना, अमृतसर सहित अन्य मार्गों पर शुरू की गई थी ।लेकिन आंदोलन बढ़ने के कारण फिर से सभी बस बंद कर दी गई है।
बंद की गई बसों को जयपुर सहित अन्य मार्गों पर किया गया रवाना
सोनीपत रोडवेज डिपो से 24 बसें प्रशासनिक ड्यूटी में भेजी गई है, जिसका असर विभिन्न मार्ग पर पढ़ रहा है। 24 बस कम होने से रोडवेज डिपो में बसों की संख्या कम हो गई है। ऐसे में लोकल रूट पर बसों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं। बुधवार को अमृतसर व कटरा रूट पर भी बसों को बंद कर दिया गया है। इन सभी बसों को जयपुर सहित अन्य मार्गों पर चलाया गया है।