Roadways Job : हरियाणा रोडवेज में खुला नोकरियों का पिटारा, इस दिन से शुरू होंगे कंडक्टर पोस्ट के लिए आवेदन
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज विभाग में नौकरी पाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज विभाग ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत हजार कंडक्टर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं क्या होगी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा और वेतन।
हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर पद पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
हरियाणा रोडवेज ने 1000 कंडक्टर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ की सहायता से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। अभी आवेदन करने की अंतिम तिथि को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करेंगे उन्हें 236 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। हरियाणा रोडवेज में निकली भर्तियों पर केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के आधार पर आयु में छूट दी जाएगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन और क्या होगी योग्यता
हरियाणा रोडवेज में निकली कंडक्टर पद पर भर्ती पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं पास की मार्कशीट के साथ-साथ कंडक्टर लाइसेंस होना जरूरी है। अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं
तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भर सकते हैं और साथ ही मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालना होगा।