Rajasthan News: हरियाणा की तर्ज पर अब राजस्थान में भी इन लोगों का 50% माफ होगा रोडवेज में किराया
राजस्थान :– हरियाणा रोडवेज विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में 50 फ़ीसदी छूट दी है। इसके बाद अब राजस्थान राज्य में भी वरिष्ठ नागरिकों को 50 फ़ीसदी छूट देने का ऐलान किया गया है। इससे पहले राजस्थान में 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को किराए में 30% तक छूट दी जाती थी और 80 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को 50% छूट मिलती थी। लेकिन अब यह छूट बढ़ाकर 50% कर दी गई है।
राजस्थान में भी सीनियर सिटीजंस को बस के किराए में मिलेगी 50% छूट
राजस्थान बजट में परिवहन विभाग और राजस्थान रोडवेज से जुड़ी दो महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। इस घोषणा के तहत वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज बस में 50 फीसदी छूट दी जाएगी, वहीं परिवहन विभाग द्वारा अब आमजन को ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी स्मार्ट कार्ड पर नहीं दिए जाएंगे। अब ई आरसी और ई डीएल ही मान्य होंगे। इसके बाद ही इन्हें ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा।
हाईवेज पर 25 एडवांस्ड लाइव स्पोर्ट एंबुलेंस होगी उपलब्ध
सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में जीवन बचाने के उद्देश्य से प्रदेश के हाईवेज पर व्यवस्था बेहतर की जाएगी। हाईवेज पर 25 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट दी जाएगी। 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को राजस्थान में पहले से ही 50 फ़ीसदी छूट दी जाती थी लेकिन अब 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी 50 फीसदी छूट मिलेगी।