Jind News: एचसीएस परीक्षा के लिए इन डिपो से चलेंगी स्पेशल बसें, फ्री सफर के लिए पहले करना होगा ये काम
जींद :- हर साल की तरह इस साल भी 10 और 11 फरवरी को हरियाणा के अलग-अलग जिले में एचसीएस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में हरियाणा के अलग-अलग जगह से हजारों विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में कोई भी परेशानी ना हो इसलिए हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा विद्यार्थियों को स्पेशल बस सेवा दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को रोडवेज की स्पेशल बसों से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए मुफ्त बस सेवा दी जाएगी। जींद डिपो से भी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। अभी हरियाणा रोडवेज ने डिपो में स्पेशल बसों की संख्या निर्धारित नहीं की है। लेकिन अधिकारियों का कहना है की परीक्षा के दिन जिस भी जिले में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होगी वहां रोडवेज बस की स्पेशल बस लगाई जाएगी।
एचसीएस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दी जाएगी मुफ्त बस सेवा
10 और 11 फरवरी को हरियाणा के अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला में सुबह और शाम के समय एचसीएस तथा अन्य एलाइड सर्विसेज प्रिलिमनरी की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सुबह के समय यह परीक्षा 10 से 12 के बीच में होगी और शाम के समय परीक्षा का आयोजन 3 से 5 के बीच में होगा। हरियाणा के हर जिले से हजारों विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। जींद से भी काफी सारे विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए परिवहन विभाग ने बसों के इंतजाम का आदेश दे दिया है। अभ्यर्थी रोडवेज बस में अपना एडमिट कार्ड दिखाकर बिना टिकट लिए परीक्षा केंद्र तक जा सकते हैं। महिलाओं के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा अलग से छूट दी गई है। महिला परीक्षार्थी के साथ परिवार का एक सदस्य भी बिना टिकट के सफर कर सकता है।