Gurugram News: रोडवेज बसों में शुरू हुई ऑनलाइन पेमेंट , कर सकेंगे स्मार्ट कार्ड का यूज
गुरुग्राम :- हरियाणा रोडवेज विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए काफी कुछ किया है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज विभाग ने यात्रियों को राष्ट्रीय मोबिलिटी कार्ड जारी किया है। यह कार्ड बनवाने के लिए आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस कार्ड को आप केवल हरियाणा रोडवेज परिवहन में ही नहीं बल्कि मेट्रो ट्रेन में भी प्रयोग कर सकते हैं।
अब से हरियाणा रोडवेज यात्री भी बस में कर सकते हैं स्मार्ट कार्ड का प्रयोग
गुरुग्राम बस डिपो के महा प्रबंधक प्रदीप कुमार अहलावत का कहना है कि अभी तक लोगों को केवल मेट्रो ट्रेन के लिए ही राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड दिए जाते थे, लेकिन अब हरियाणा रोडवेज ने भी यह कार्ड देने की तैयारी शुरू कर दी है।
अब से हरियाणा रोडवेज के यात्री भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्ड की खासियत है कि यह कार्ड होने से आपको नगद किराया देने की जरूरत नहीं है। यात्री अपने कार्ड को स्कैन करके किराया भुगतान कर सकते हैं। इस कार्ड को केवल बस या ट्रेन में ही नहीं बल्कि शॉपिंग मॉल और टोल टैक्स के भुगतान में भी प्रयोग कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं मोबिलिटी कार्ड के लिए आवेदन
जो भी यात्री यह स्मार्ट कार्ड लेना चाहता है वह रोडवेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह कार्ड लेने के लिए कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। मोबिलिटी कार्ड को चालू करने के लिए केवल यात्री को आधार कार्ड से जुड़ा हुआ नंबर देना है। आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी से आवेदन किया जाएगा। इस कार्ड का इस्तेमाल यात्री केवल उन बस में कर सकता है जहां इलेक्ट्रिक मशीनों से टिकट बनाई जाती है।