Mahendragarh News: रोडवेज AC बसों में अभी भी कट रही मैनुअल टिकट , कंडक्टर परेशान
नारनौल रोडवेज :- कुछ समय पहले हरियाणा रोडवेज के कुछ जिले में सरकार द्वारा ई-टिकटिंग सुविधा को लागू किया गया था। इतना ही नहीं ई टिकटिंग मशीनों के तहत राउंड फिगर में किराया किया गया था, जिससे यात्रियों को और परिचालक को खुले रुपए की समस्या खत्म हो गई थी
लेकिन अभी तक नारनौल में ऐसी बसों के किराए को राउंड फिगर नहीं किया गया है। यहां ई टिकटिंग मशीन शुरू हो गई है लेकिन अभी तक किराया राउंड फिगर नहीं हुआ है, जिसकी वजह से परिचालकों को खुले रुपए की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
अभी तक नारनौल की ऐसी बसों में नहीं किया है राउंड फिगर किराया
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि हरियाणा रोडवेज की बसों में किराए को राउंड फिगर में किया जाएगा। लेकिन मुख्यालय चंडीगढ़ द्वारा कैबिनेट की मंजूरी के बाद ऐसी बसों के किराए में ई टिकटिंग मशीन में राउंड फिगर में अपलोड नहीं किया गया।
अगर हम नारनौल की बात करें तो नारनौल से अटेली का किराया₹26, कुंड का 52 रुपए, रेवाड़ी का 94 रुपए , बिलासपुर का 147 रुपए , गुरुग्राम का 199 रुपए, दिल्ली धौला कुआं का 242 रुपए, व दिल्ली से वापसी आते समय दिल्ली से धारूहेड़ा का 124 रुपए , रेवाड़ी का 156 रुपए, अटेली 219 रुपए, बागड़ का 402 रुपए, झुंझुनू का 433 रुपए अपलोड किया गया है।
यात्रियों और परिचालकों को हो रही है परेशानी
जिन रूटों पर ऐसी बसों का संचालन किया जा रहा है और जहां पर ई टिकटिंग लागू है वहां राउंड फिगर में किराया न होने से परिचालकों को खुले पैसे की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ जगह पर बसों में किराया राउंड फिगर कर दिया गया था जैसे जहां किराया ₹7 लगता था वहां ₹5 कर दिया गया था,
जहां किराया ₹8 लगता था वहां राउंड फिगर करके ₹10 कर दिया गया था। लेकिन न तो ऐसी बस में किराया राउंड फिगर में है और न राजस्थान में किराया राउंड फिगर में किया गया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद भी अभी तक यह प्रणाली लागू नहीं की गई है। इस वजह से केवल परिचालकों को ही खुले पैसे के लिए परेशानी नहीं हो रही है बल्कि आमजन भी इससे परेशान है।