Haryana Roadways: हरियाणा के इस जिले में रोडवेज ने छात्रों की कर दी मौज , अभी देखे
हांसी :- आप सबको जानकर खुशी होगी की हांसी से नलवा के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा विशेष बस सेवा शुरू की गई है। इसके लिए यात्री काफी समय से मांग कर रहे थे। आए दिन हजारों लोग इस रूट पर सफर करते हैं। लेकिन अभी तक हांसी से नलवा के लिए कोई भी सीधी बस सेवा संचालित नहीं की गई थी। यात्रियों को नलवा जाने के लिए बस बदलनी पड़ती थी। लेकिन अब नई बस सेवा शुरू होने से हजारों यात्रियों को इससे फायदा होगा।
हांसी से नलवा के लिए सीधी बस सेवा की गई शुरू
हांसी से नलवा जाने के लिए यात्री 9:45 पर बस स्टैंड के तीन नंबर बूथ पर नलवा के लिए बस पकड़ सकते हैं। यह बस हांसी से मुजादपुर , उमरा और रतेरा होते हुए नलवा जाएगी। ग्रामीण लोगों का कहना है कि पहले हांसी से नलवा जाने के लिए उन्हें तोशाम जाना पड़ता था, लेकिन अब इस नए रूट से सैकड़ो यात्रियों को राहत मिली है।
यह बस सेवा इसी मंगलवार को शुरू की गई है। नलवा के लिए विशेष बस न होने से इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर दो बसें चलाई जाती थी, लेकिन अब मंगलवार से एक और अतिरिक्त रोडवेज बस लोगों के लिए चलाई गई है।
विद्यार्थियों को भी होगा फायदा
हांसी से नलवा के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने से केवल यात्रियों को हुई नहीं बल्कि विद्यार्थियों को भी काफी फायदा हुआ है। हर रोज हजारों विद्यार्थी नलवा में राजकीय औद्योगिक संस्थान और राजकीय महाविद्यालय में पढ़ने के लिए जाते हैं। इन सभी विद्यार्थियों को हांसी से नलवा जाने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब इन सभी विद्यार्थियों को सीधी बस सेवा मिलने से काफी फायदा होगा। विद्यार्थी अब शिक्षण संस्थानों में समय पर पहुंच सकेंगे।