Faridabad News : इस डिपो को देर शाम मिली 4 नई चमचमाती AC बसें , अभी भी आठ बस आना बाकी
फरीदाबाद :- लोगों की सहायता के लिए हरियाणा परिवहन विभाग हर साल हरियाणा रोडवेज बड़े में नई बसों को शामिल करता है। नई बस मिलने के बाद यात्रियों को बस स्टैंड पर बसों के लिए घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
अगर हम 2023 की बात करें तो पिछले साल भी हरियाणा के कुछ जिले में हजारों बस शामिल की गई थी। यह सभी बस bs6 मॉडल पर आधारित थी। इतना ही नहीं यह सभी बसें नई तकनीकी सुविधाओं से लैस थी। इसके अलावा हरियाणा जिले के बेड़े में कुछ ऐसी और साधारण बस को भी शामिल किया गया था। नई बस मिलने से यात्रियों को सफर करने में कोई परेशानी नहीं हुई
फरीदाबाद वीडियो में शामिल की गई थी चार नई AC
लंबे रूट पर जाने वाले यात्रियों को साधारण बस की जगह एसी बस में सफर करने का मौका दिया गया, जिससे यात्रियों को गर्मी से राहत मिली। यह सुविधा फरीदाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर रुट पर भी शुरू की गई। फरीदाबाद बस स्टैंड पर चार नई एसी बसों को शामिल किया गया था, जिन में से तीन बस चंडीगढ़ रोड पर और एक बस जयपुर रोड पर संचालित की गई थी। रोडवेज विभाग का कहना है कि जल्द ही फरीदाबाद डिपो में 8 और नई AC बसों को शामिल किया जाएगा। इन नई बसों को लंबी रूटों पर चलाया जाएगा।
क्या है चंडीगढ़ और जयपुर जाने वाली बस का टाइम टेबल
नई बसों में सफर करने से पहले इनके टाइम टेबल के बारे में जानकारी होना जरूरी है। आप सबको बता दे की बल्लभगढ़ फरीदाबाद से चंडीगढ़ के लिए सुबह 6:00 बजे 9:00 बजे और 10:30 बस रवाना होगी।
वहीं जयपुर के लिए सुबह एक बस चलाई जाएगी जो सुबह 6:00 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी। अगर आप चंडीगढ़ के लिए ऐसी बस में सफर करते हैं तो आपको 345 की जगह 472 रुपए किराए के तौर पर देने होंगे। वहीं जयपुर के लिए साधारण बस में 340 किराया लगता है , लेकिन एसी बस में आपको 470 रुपए किराए के रूप में देने होंगे।