Haryana Roadways: गांवों में रात्रि ठहराव करने वाली बसों का अब रोडवेज अधिकारी करेंगे निरीक्षण
जींद :- रोडवेज निदेशालय ने प्रदेश के सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करके निर्देश दिए हैं और कहा है की रात्रि के समय ठहराव पर जाने वाली रोडवेज बसों का महाप्रबंधक अपने स्तर पर अवलोकन करेंगे और इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की रात्रि ठहराव पर जाने वाली बसों की वास्तव में जरूरत है भी या नहीं।
वहीं रात्रि ठहराव पर जाने वाली बसों के समय में भी कुछ बदलाव किया जाएगा। इन बसों का ठहराव अब से सूर्यास्त समय के आसपास होगा। साथ ही जो बस ठहराव के लिए वहां मौजूद होगी उन बसों के चालक व परिचालकों कि भी जांच की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह निरीक्षण महीने में एक बार किया जाएगा। निरीक्षण से पता लगा कि अगर कुछ जगह पर ठहराव की जरूरत नहीं है तो वहां पर बसों के ठहराव को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा।
रात में रोडवेज कर्मचारियों के रात्रि ठहराव पर किया जाएगा हर महीने निरीक्षण
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान संदीप का कहना है कि हर दिन सरकार द्वारा नए-नए फरमान जारी किए जाते हैं जिससे रोडवेज कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है। कर्मचारियों का कहना है कि सर्दी की रात में रोडवेज बस में रात्रि के समय ठहराव करना या बस के अंदर सोना बहुत मुश्किल है।
बस के चालक व परिचालकों के लिए सब जगह पर रैन बसेरा या धर्मशाला जैसी सुविधा दी गई है। लेकिन कुछ जगह पर कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में कर्मचारी अपने जानकार के यहां रात को रुक जाते हैं। काफी बार बस में ही सोना पड़ता है जिस वजह से कर्मचारियों के कैशबैक चोरी हो जाते हैं, जिसका खामियाजा कर्मचारियों को ही भुगतना पड़ता है।
लोकल और लंबे रूटों पर किया जाता है रात्रि ठहराव
अगर हम जींद की बात करें तो जींद डिपो की 42 बसें लोकल और लंबे रूटों पर रात्रि ठहराव कर रही हैं। जींद से जयपुर, सालासर, लुधियाना, अमृतसर, दिल्ली, मथुरा, नारनौल, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, रोहतक व कैथल रूट पर रात्रि ठहराव करती हैं। केवल इन्ही रूटों पर नहीं बल्कि राखी, जुलाना, डिगना जैसे लोकल रुटों पर भी डिपो की बसें रात्रि ठहराव पर जाती हैं। जो बस लोकल रूट पर रात्रि ठहराव करती है वह सुबह यात्रियों को लेकर जींद आती हैं।