Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज रोहतक में निकली 35 पदों पर बिना टेस्ट डायरेक्ट भर्ती, दसवीं पास करे अप्लाई
रोहतक :- हाल ही में खबर आई है कि महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज रोहतक की तरफ से अनेक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी हरियाणा रोडवेज में निकली अनेक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
हरियाणा रोडवेज ने रोहतक में 35 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी
आप सबको बता दे की महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज ने रोहतक में 35 पदों पर बिना टेस्ट डायरेक्ट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल यह भर्ती अप्रेंटिस आधार पर 1 साल के लिए निकाली गई है।
लेकिन कार्य की संतुष्टि के अनुसार इसे हर वर्ष बढ़ाया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन की तारीख 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं इच्छुक उम्मीदवार 3 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है उसके लिए ऑनलाइन आवेदन रखे गए हैं। उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है, यानी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
किन-किन पदों पर की जाएगी भर्ती
हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक ने रोहतक में 35 पदों पर बिना टेस्ट डायरेक्ट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आईए जानते हैं किन किन पदों पर की जाएगी भर्ती।
पोस्ट का नाम पद
डीजल मैकेनिक 06
M.M.V. 10
फिटर 03
कारपेंटर 01
प्लम्बर 01
स्टेनो (Hindi) 01
स्टेनो (English) 01
शीट मेटल वर्कर 02
पेंटर 01
इलेक्ट्रीशियन 09
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
रोहतक में निकले 35 पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों पर केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी अधिकतम आयु 23 वर्ष है। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लोगों को आयु में छूट दी जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं पास की मार्कशीट होना जरूरी है। इसके साथ-साथ आईटीआई पास होना भी जरूरी है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार को जोब मिलने के बाद हर महीने ₹8000 की सैलरी दी जाएगी।