Haryana Roadways: साल के अंतिम दिन हरियाणा रोडवेज के इस डिपो की हुई मौज मिली 10 बसें, रुट होंगे बहाल
रेवाड़ी :– हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा इस साल बेड़े में काफी सारी बसों को शामिल किया गया है। साल के अंतिम दिन भी हरियाणा रोडवेज के लिए खास रहा है। क्योंकि आज के दिन रेवाड़ी के डिपो में 10 नई बसों को शामिल किया गया है, जिससे रेवाड़ी से चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, खाटू श्याम व कई छोटे रूटों में रेवाड़ी से झज्जर, नारनौल, रोहतक, कोट कासिम रूट पर फेयर प्रभावित हो रहे थे। यहां भी बसों को दोबारा चलाया जाएगा , जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।
आज शामिल होंगी रेवाड़ी में पांच बस
बताया जा रहा है कि रेवाड़ी डिपो में यह बस कैथल डिपो से भेजी गई है, जिन में से पांच तो आ चुकी हैं और 5 बस आज साल के आखिरी दिन आएंगी। रेवाड़ी डिपो में पिछले 3 साल से बसों की कमी चल रही है, जिस वजह से भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, बैजनाथ में कई दूसरे रूट पर बसों का संचालन नहीं किया जा रहा था। लेकिन अब नए साल पर 10 नई बस मिलने के बाद इन रूट पर फिर से बस चलाई जाएगी। पिछले दिन रेवाड़ी से चंडीगढ़ के लिए 4.15 बजे का फेर कैंसिल किया गया था। उसे भी दोबारा चलाया जाएगा।
बंद पड़े रूटों पर चल चलाई जाएंगी बसें
अधिकारियों का कहना है कि रेवाड़ी डिपो में कुल बस की संख्या 177 की जाएगी, लेकिन अभी रोडवेज व किलोमीटर समेत 144 बस ही बेड में मौजूद है। यानी अभी 33 बस की और जरूरत है। बसों की कमी के कारण मेहंदीपुर बालाजी, खाटू श्याम, वृंदावन दूसरे रूट पर भी बसों का संचालन बंद किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही नई बसों के आने से इन रूटों पर फिर से बसों को बहाल किया जाएगा।
2 जनवरी से शुरू होंगे कुछ पुराने रूट
हाल ही में रेवाड़ी डिपो में 10 नई बसों को कैथल डिपो से मंगवाया गया है। इन बसों को 2 जनवरी से लोकल और लंबे रूट पर दौड़ाया जाएगा। क्योंकि अभी इन बस पर कैथल डिपो का टैग लगा हुआ है पहले यह टैग हटाकर रेवाड़ी का टैग लगाया जाएगा इसके बाद बसों का फास्ट टैग भी कैथल डिपो से जुड़ा हुआ है उसे भी हटाकर रेवाड़ी का किया जाएगा। यह सब करने के बाद बसों को चलाया जाएगा।