Haryana Roadways: नए साल से इन 2 जिलों से हरियाणा रोडवेज इलेक्ट्रिक बसों की होगी शुरू वात
पानीपत :– राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद हरियाणा में भी जल्द इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। हरियाणा रोडवेज विभाग का कहना है कि 26 जनवरी 2024 से हरियाणा के कुछ जिलों में इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी, जिससे प्रदूषण से राहत मिलेगी और लोगों को भी काफी फायदा होगा। आईए जानते हैं कौन से जिले से होगी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत।
जल्द ही हरियाणा के कुछ जिले में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बस
हरियाणा रोडवेज विभाग का कहना है कि पानीपत और यमुनानगर में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। पहले चरण में पानीपत और यमुनानगर में पांच पांच इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। इन बसों को चार्ज करने के लिए बस स्टैंड पर अलग से 10 चार्जिंग पॉइंट बनाए गए हैं। चार्जिंग पॉइंट बनाने का काम जेबीएम कंपनी को दिया गया है। पानीपत के बस स्टैंड पर निरीक्षण किया गया है और यहां पर कहां-कहां चार्जिंग पॉइंट लगेंगे और किस तरह से बसों की वॉशिंग की जाएगी इस पर विस्तार से चर्चा की गई है।
375 नई एसी बस लाने का प्रावधान
पानीपत रोडवेज के जीएम कुलदीप बांगर का कहना है कि हाई पावर परचेज कमेटी द्वारा सभी जिलों में 375 एसी बसों को प्रदेश के 9 जिलों में संचालन का प्रावधान किया गया था। नो शहर के अंदर 50- 50 बस चलाई जाएगी। लेकिन पहले चरण में पानीपत और यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाया जाएगा।
पानीपत और यमुनानगर का बस स्टैंड इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर काफी अच्छा है इसलिए यहां सबसे पहले इलेक्ट्रिक बस लाई जाएगी। इन सभी बसों के लिए ड्राइवर और कंडक्टर हरियाणा सरकार द्वारा लाए जाएंगे जबकि ग्रॉस कॉन्ट्रैक्ट मॉडल के तहत प्रति किलोमीटर के हिसाब से बस का भुगतान किया जाएगा। कंपनी को 6.5 प्रति यूनिट के हिसाब से खर्चा दिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों को कम देना होगा किराया
ट्रांसपोर्ट जॉइंट कमिश्नर का कहना है कि इन इलेक्ट्रिक बस को एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 115 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इन बसों के संचालन से यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। क्योंकि इनमें यात्रियों को बहुत कम किराया देना होगा। इन बसों को लोकल रूट और शहर के अंदर चलाया जाएगा। हर बस का डिजाइन और कलर बिल्कुल अलग होगा और किसी दूसरे राज्य की बस की नकल नहीं की जाएगी।