Gurugram News: गुरुग्राम में इस जगह बनेगा हरियाणा रोडवेज का नया बस अड्डा, विदेश की तर्ज पर होगा तैयार
गुरुग्राम :- हरियाणा के कुछ जिलों में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। हाल ही में खबर आई है कि गुरुग्राम में भी जल्द सेक्टर 36 में नया बस अड्डा बनकर तैयार किया जाएगा। सेक्टर 36 में बनने वाले बस अड्डे के लिए HSIIDC ने जमीन भी रोडवेज विभाग को ट्रांसफर कर दी है। बताया जा रहा है कि जमीन की कार्रवाई पूरी होने के बाद 2 साल के अंदर यह नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद सेक्टर 36 से बसों का संचालन होगा।
जल्द बनेगा सेक्टर 36 में नया बस स्टैंड, लोगों को मिलेगी सुविधा
गुड़गांव का पुराना बस स्टैंड पूरी तरह से खराब हो चुका है। यहां कई हिस्से से प्लास्टर गिरने की घटनाएं भी सामने आई है। इस बस अड्डे के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसीलिए जल्द ही सेक्टर 36 में नया बस अड्डा बनाया जाएगा और पुराने बस अड्डे को सेक्टर 36 में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
इसके बाद पुराने बस स्टैंड पर केवल वर्कशॉप रह जाएगा, जिसमें आम आदमी का प्रवेश करना वर्जित होगा। जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए अस्थाई तौर पर बस अड्डे के स्थान पर ऑटो को खड़ा किया जाएगा ताकि लोगों को शहर के अंदर कहीं जाने में परेशानी ना हो। नया बस अड्डा बनने के बाद हरियाणा रोडवेज डिपो से प्रदेश के कई जिलों में भी बसों का संचालन किया जाएगा।