Ambala News : सुबह सुबह आई बुरी खबर सामने हरियाणा रोडवेज की बस की चपेट में आए व्यक्ति की मौत
अंबाला :- आए दिन रोड पर हादसे में लोगों की मौत की खबर सामने आती है। हाल ही में एक और हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें हरियाणा रोडवेज की बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अंबाला चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बाकरपुर में हरियाणा रोडवेज की एक बस जा रही थी और वहां एक व्यक्ति बस की चपेट में आ गया। मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। इन सब मामले की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत
सनी पुत्र अजय कुमार निवासी गांव साध नगर कॉलोनी भांखरपुरा ने बताया कि वह और उनके पिता सुनहरी लाल कुछ काम के लिए डेरा बस्सी गए थे। काम पूरा होने के बाद दोनों मिनी बस से आए और गांव भांखरपुरा से गुरुद्वारा साहिब के सामने उतर गए। उस समय सुबह के लगभग 4:00 बजे थे। उस समय सुनहरी लाल उनसे आगे चल रहे थे और सड़क पार कर रहे थे। तभी वहां अंबाला की तरफ से हरियाणा रोडवेज की बस तेजी से आई। बस चालक को सड़क पर चल रहा व्यक्ति नजर नहीं आया और बस के साथ उस व्यक्ति की टक्कर हो गई । टक्कर लगने के बाद सुनहरी लाल जमीन पर गिर गए और उनके सर और मुंह से खून बहने लगा।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहां आने जाने वाले लोगों की भीड़ लग गई। हरियाणा रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल डेरा बस्सी में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टर ने व्यक्ति को जीएमसीएच 32 रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। इस सब मामले की जानकारी सनी ने पुलिस को दी। पुलिस ने सनी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक बस चालक संदीप निवासी गांव नौरंगाबाद जिला चरखी दादरी हरियाणा के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।