Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज कर्मियों ने फिर दिया ईमानदारी का परिचय, समाज के लिए पेश की मिशाल
गोहाना :- सब जगह भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसी बीच ईमानदारी का एक किस्सा सामने आया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के गोहाना उपकेंद्र पर कार्यरत कई कर्मचारियों ने बहुत बार ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ऐसे में बहुत बार पीड़ितों ने कहा है कि सच में अगर रोडवेज कर्मचारी ईमानदार नहीं होते तो उन्हें उनका सामान नहीं मिलता।
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने ईमानदारी की दी मिसाल
वैसे तो लोग हरियाणा रोडवेज बस पर कभी भरोसा नहीं करते हैं क्योंकि हरियाणा रोडवेज बस से आए दिन चोरी के किस्से सुनाने को मिलते हैं। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि कश्मीर में नेशनल पावर ग्रिड में कार्यरत सोनीपत के सुमित एयर इंडिया विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे और आईएसबीटी से सुमित ने गोहाना से मुरादाबाद आने वाली बस पकड़ी और सोनीपत बस अड्डे पर उतर गया। लेकिन वह अपना सामान बस में ही भूल गया।
जब चालक कुलदीप ने गोहाना आने के बाद बस में बैग दिखा तो उसने काफी जगह फोन करके बैग को सुमित यात्री के पास पहुंचने की कोशिश की। सुमित के बैग के अंदर लैपटॉप और काफी कीमती सामान था। अपना सामान प्रकार सुमित बहुत खुश हुए। हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी राजेश का कहना है कि इससे पहले भी रोडवेज के चालक व परिचालकों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है और इन चालक व परिचालकों को सम्मान दिया गया है।