Hisar News: मुख्यमंत्री का वादा पूरा अब इन गांवों से हिसार तक शुरू हुई हरियाणा रोडवेज बस सेवा
हिसार :- हिसार जिले के हांसी शहर के आसपास रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की तरफ से हांसी के इन गांव से हिसार की सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। इस नई बस सुविधा से काफी सारे यात्रियों को फायदा होगा।
हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि हांसी क्षेत्र के गांव मामनपुरा, देपल, ढंढेरी व रामायण के लोगों को अब हिसार जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। हांसी से इन सभी गांव से होते हुए सीधे हिसार बस स्टैंड तक बस को चलाया जाएगा। इस रूट पर बस चलाने के लिए काफी समय से ग्रामीण और स्टूडेंट बस की मांग कर रहे थे।
हांसी से हिसार तक की सीधी बस सेवा शुरू
आप सबको बता दे कि पिछले दिनों जन संवाद कार्यक्रम के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव रामायण में मौजूद लोगों से वादा किया था कि वह हांसी से हिसार तक की सीधी बस सेवा को शुरू करेंगे। वहां मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री से इन गांव से होते हुए हिसार तक की सीधी बस सेवा की मांग की थी।
मुख्यमंत्री के आदेश पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने हांसी से मामनपुरा, ढंढेरी व रामायण होते हुए सीधी हिसार तक बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार से यह बस सेवा शुरू की जा चुकी है। इससे पहले यहां के यात्रियों को हिसार जाने में काफी परेशानी होती थी। क्योंकि इस रूट से हिसार के लिए कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी।
काफी सारे स्टूडेंट और यात्रियों को हुआ फायदा
ज्यादातर गांव के स्टूडेंट्स को हिसार जाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती थी। हांसी के आसपास के लोग हिसार जाने के लिए पहले हांसी जाते थे उसके बाद वहां से हिसार की बस पकड़ते थे। लेकिन अब सीधी बस सेवा शुरू होने से न केवल स्टूडेंट बल्कि नौकरी करने वाले लोगों को भी काफी फायदा हुआ है।
हांसी से हिसार के लिए यह बस सुबह 8:30 पर हांसी बस अड्डे से रवाना होकर प्रेम नगर, मामनपुरा, ढंढेरी व रामायण होते हुए दिल्ली हिसार हाईवे के रास्ते से हिसार बस स्टैंड तक का सफर तय करेगी। इतना ही नहीं हिसार से हरिद्वार के लिए भी यात्रियों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस 8:40 पर हिसार बस स्टैंड से रवाना होकर 9:18 बजे हांसी पहुंचेगी और हांसी से 9:20 के बाद हरिद्वार के लिए रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8:00 बजे यह बस हरिद्वार से हांसी के लिए रवाना होगी।