Rewari News: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में अभी भी चल रही बसों की कमी , अगले साल ही रोडवेज बसों के आने की उम्मीद
रेवाड़ी :- हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा हर साल अलग-अलग जिलों के डिपो में नई बसों को शामिल किया जाता है। कुछ समय पहले रेवाड़ी बस स्टैंड पर भी 10 नई बस को शामिल करने की बात सामने आई थी। लेकिन अभी तक रेवाड़ी बस स्टैंड पर नई बस को शामिल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि नारनौल डिपो की तरफ से 10 बस को रेवाड़ी भेजा जाना था,
वहां के स्थानीय रोडवेज यूनियन की तरफ से बस न भेजने के लिए विरोध किया गया। उसके बाद नारनौल डिपो के महाप्रबंधक ने नारनौल से रेवाड़ी बस भेजने के फैसले को बदलना पड़ा। वही रेवाड़ी में फिलहाल बसों की काफी कमी है, जिस वजह से केवल यात्रियों को ही नहीं बल्कि प्रशासन को भी काफी परेशानी हो रही है। रेवाड़ी रोडवेज प्रशासन लगातार बसों की समस्या को दूर करने के लिए इधर-उधर जिले में संपर्क कर रहे हैं।
हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी में बस की कमी से यात्रियों को हो रही है परेशानी
हाल ही में खबर आई है कि रेवाड़ी के महा प्रबंधक कैथल से 10 बस मांगने की बात कर रही हैं। कैथल बस डिपो से रेवाड़ी में बस भेजने पर अभी कोई जवाब नहीं आया है। रेवाड़ी रोडवेज के महाप्रबंधक का कहना है कि बसों को लेकर व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए लगातार दूसरे अधिकारियों से संपर्क भी किया जा रहा है। हमें कैथल बस स्टैंड से 10 बस आने की उम्मीद है। यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए मौजूदा समय में सुचारू रूप से व्यवस्था चलाई जा रही है।
काफी समय से बंद पड़े हैं काफी सारे रूट
रेवाड़ी में काफी समय से बसों की किल्लत हो रही है, जिस वजह से 2 साल से जींद, हिसार, भिवानी रूट पर बस का संचालन बंद किया गया है। वही 6 महीने से पंचकूला, बालाजी रूट पर तथा वृंदावन, रोहतक व बावल जयपुर रूट पर बस सेवा बंद कर दी गई है, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है इतना ही नहीं लोकल रूट जैसे झज्जर, पटौदी, महेंद्रगढ़ पर भी बसों के फेर कम किए गए हैं।
नए साल में उम्मीद है 50 हरियाणा रोडवेज इलेक्ट्रिक बस के आने की
कहा जा रहा है कि रेवाड़ी डिपो में आने वाले नए साल में 50 इलेक्ट्रिक बस को शामिल किया जाएगा। लेकिन इलेक्ट्रिक बस के मिलने की उम्मीद अभी नजर नहीं आ रही है। क्योंकि इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन होना जरूरी है। परंतु रेवाड़ी में नए बस स्टैंड पर अभी चार्जिंग स्टेशन का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि जनवरी के अंत में चार्जिंग स्टेशन के कार्य को शुरू किया जाएगा। उसके बाद जब चार्जिंग स्टेशन का काम पूरा हो जाएगा तब रेवाड़ी बस स्टैंड पर 50 इलेक्ट्रिक बस को शामिल किया जाएगा।