Roadways News :कुरुक्षेत्र डिपो ने भेजी 50 बसें, बसों की तलास में भटकते रहे यात्री
कैथल :- हर साल की तरह इस साल भी कुरुक्षेत्र में गीता जयंती समारोह आयोजित किया गया है। आज इस समारोह का अंतिम दिन है। इस समारोह में दूर-दूर से लोग आते हैं। कैथल से भी हजारों लोग कुरुक्षेत्र गीता जयंती में जाते हैं इन लोगों को रोडवेज विभाग द्वारा एक तोहफा दिया गया है कैथल से रोडवेज बस से कुरुक्षेत्र जाने पर लोगों को केवल आधा किराया देना होता है। परंतु आज अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के समापन की पूर्व संध्या पर कुरुक्षेत्र के लिए 50 से अधिक बस भेजी गई है, जिस वजह से कैथल डिपो के यात्रियों को दूसरे रूट पर जाने में काफी परेशानी हो रही है।
कैथल की 50 बस को भेजा गया कुरुक्षेत्र
शनिवार से ही स्थानीय रूटों पर यात्रियों को बस की कमी खल रही है और उन्हें आसपास के लोकल रूट के लिए बस का काफी समय से इंतजार करना पड़ रहा है। लंबे रूटों पर बसों का संचालन सही समय पर किया जा रहा है। लेकिन स्थानीय रूटों पर काफी दिक्कत आ रही है। कैथल डिपो में मौजूद एक यात्री ने बताया कि शनिवार दोपहर उन्हें किसी काम से जींद रिश्तेदार के घर जाना था, लेकिन दोपहर के समय बस नहीं मिली और उन्हें काफी परेशानी हुई। कैथल डिपो में कुल 189 बस हैं जिनमें से 100 बस लंबे रूट पर संचालित की जाती है और 50 बसों को कुरुक्षेत्र भेज दिया गया है। बाकी बसों को आसपास के रूट पर चलाए जा रहा है, जिस वजह से दोपहर के समय बस स्टैंड पर कोई भी बस मौजूद नहीं थी।
शनिवार से लोगों को हुई काफी परेशानी
कैथल डिपो के रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग का कहना है कि शनिवार को दोपहर के समय सभी बस बिजी थी जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई। इस दौरान कार्यशाला में खड़ी बसों को भी रूट पर भेजा गया, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।