Roadways News: नारनौल डिपो 10 बस रेवाड़ी भेजी इन लोगो का फूटा गुस्सा जाने क्या है वजह ?
महेंद्रगढ़ :- महेंद्रगढ़ में 3 साल पहले सब डिपो को बनाकर तैयार किया गया था। लेकिन अभी तक इस डिपो को PWD व रोडवेज विभाग के अधिकारियों के आपस तालमेल के कारण इस्तेमाल नहीं किया गया है। अधिकारी सब डिपो में काफी सारी कमियां बता रहे हैं,
जिस वजह से अभी तक डिपो को चालू नहीं किया गया है। महेंद्रगढ़ के लोग काफी समय से सब डिपो के चालू होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति रोष दिखाई दे रहा है।
महेंद्रगढ़ में बस की कमी से यात्रियों को होती है परेशानी
महेंद्रगढ़ क्षेत्र में आसपास के लोकल रूट पर रोडवेज बस की भारी कमी है। केवल इतना ही नहीं महेंद्रगढ़ से तीर्थ स्थान के लिए भी कोई बस सुविधा नहीं है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होती है। महेंद्रगढ़ से दिल्ली के लिए हजारों लोग रवाना होते हैं। दिल्ली के लिए जाने वाले यात्री इतने ज्यादा हैं कि महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से ही बसे ओवरलोड हो जाती है। बसों की कमी के कारण केवल यात्री ही नहीं बल्कि विद्यार्थी भी काफी परेशान है। विद्यार्थियों को ठंड के मौसम में पढ़ने के लिए खिड़कियों में लटक कर जाना पड़ता है।
नारनौल डिपो में चालक व परिचालकों की है कमी
अगर हम नारनौल डिपो की बात करें तो यहां पर 10 मिनी बस, 30 लीलैंड बस, 26 टाटा बस व 10 एसी बस जनता की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार द्वारा दी गई है। लेकिन नारनौल डिपो में पहले ही चालक व परिचालक की काफी कमी है और नई बस आने के बाद यह कमी और ज्यादा बढ़ गई है।
जिस वजह से नारनौल के महा प्रबंधक ने मुख्यालय चंडीगढ़ को पत्र भेजा है और चालक परिचालकों की नियुक्ति की मांग की है। साथ ही नारनौल की 10 नई बस को रेवाड़ी डिपो को देने के लिए भी कहा है। सामाजिक संगठनों ने इस निर्णय का विरोध किया है। फिलहाल नारनौल डिपो में 188 बस है लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले समय में 20 बस कंडम हो सकती हैं इसलिए यहां बस की कमी हो जाएगी।