Haryana Roadways: दिल्ली, गुरुग्राम समेत NCR के लोगों की बढ़ी मुश्किलें, आज नहीं चलेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें
Haryana Roadways:- दिवाली की रात अंबाला में रोडवेज ड्राइवर की हत्या के बाद हरियाणा के सभी जिलों की रोडवेज यूनियनों ने बुधवार को सरकारी बसों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है. चालकों का कहना है कि दिवाली की रात हुई हत्या के बाद पुलिस अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है. पुलिस अभी तक चालक के हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है. चंडीगढ़ में रोडवेज सांझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को हुई बैठक के बाद बुधवार को चक्का जाम का ऐलान किया है. इससे पहले सांझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था.
दिवाली के दिन रोडवेज चालक राजवीर को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था. गंभीर हालत में उसे अंबाला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया पीजीआई ले जाते समय राजवीर की मौत हो गई.
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं
साझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर प्रशासन को शाम पांच बजे तक हत्यारों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था और इस अवधि में गिरफ्तारी नहीं होने पर बुधवार से प्रदेश भर में रोडवेज बसों का चक्का जाम करने की घोषणा की थी. अल्टीमेटम की अवधि खत्म होने और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सांझा मोर्चा ने बुधवार को चक्का जाम का एलान किया है.
रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार ने मंगलवार को कहा कि राजवीर सिंह के हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. बुधवार को चक्का जाम के बाद भी सरकार नहीं जागी तो संघर्ष तेज किया जाएगा.