Haryana Roadways Bhiwani: रोडवेज फ्लाइंग ने चेकिंग के दौरान डिजीलॉकर दस्तावेज मानने से किया इन्कार, बाद में कहा कुछ ऐसा…
Haryana Roadways Bhiwani:- रोडवेज भिवानी डिपो की फ्लाइंग को डिजीलॉकर के दस्तावेज मानने से भी इन्कार करना भारी पड़ा. सीएम विंडो में हुई शिकायत के बाद रोडवेज फ्लाइंग अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ. इस मामले में रोडवेज फ्लाइंग अधिकारियों के लिखित में अपनी गलती स्वीकार करने के बाद उनका पीछा छूटा.
दरअसल भिवानी डिपो की रोडवेज उड़नदस्ते की टीम ने देवराला-ओबरा के बीच रोडवेज बसों की जांच के दौरान 20 जुलाई 2022 को एक रोडवेज बस की चेकिंग की थी इस बस में सवार एक व्यक्ति आधी टिकट लेकर यात्रा कर रहा था आधार कार्ड मांगने पर यात्री ने अपना आधार कार्ड मोबाइल में डिजीलॉकर के माध्यम से दिखाया रोडवेज अधिकारियों को डिजीलॉकर का कोई ज्ञान नहीं था इसलिए यात्री के साथ रोडवेज अधिकारियों की इसी बात को लेकर बहस हो गई.
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सीएम विंडो पर कर दी. इसके बाद रोडवेज के उच्चाधिकारियों ने इस संबंध में रोडवेज अधिकारियों को निर्देशित दिया. कि डिजीलॉकर का दस्तावेज पूरी तरह से मान्य है इसके बाद सीएम विंडो की शिकायत पर रोडवेज फ्लाइंग में शामिल अधिकारियों ने लिखित में इस संबंध में माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं होने देने का भी विश्वास दिलाया.
डिजीलॉकर एक विश्वसनीय और अति सुरक्षित प्रणाली है. इसके जरिए कोई व्यक्ति अपने निजी दस्तावेजों को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकता है ऐसे में दस्तावेज अगर यात्रा के दौरान कोई यात्री दिखता है तो मेरा मानना है कि यह पूरी तरह से मान्य है.
-डॉ. नेत्रपाल खत्री, डिपो महाप्रबंधक, भिवानी डिपो.