Jind Roadways News: जींद रोडवेज डिपो में शामिल हुई 17 बसें, इन रूटों पर बढ़ेगी बसों की संख्या
Jind Roadways News:- जींद रोडवेज बेड़े में 17 नई बसें और शामिल हो गई है. इन नई बसों के आने के बाद रोडवेज बेड़े में कुल 194 में बसे हो गई है. जिसमें 177 बसे रूटों पर दौड़ रही है वही बेड़े में 37 बसे किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली है. नई आने वाली बसों को परमिट तथा फास्टैग लगाने के बाद बसों का ऑनरूट भेजा जाएगा. जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन की सुविधा मिलेगी.
अब डिपो में बसों की संख्या बढ़ाने से चालक और परिचालक की संख्या कम हो गई है. इस समय डिपो में 267 परिचालक और 243 चालक है. यमुनानगर के हिसाब से ओवरटाइम शून्य करने के लिए डिपो में 194 बसों पर 330 चालक और परिचालक की जरूरत है. ऐसे में बसों का संचालक सुचारू से जारी रखने के लिए चालक और परिचालक को 40 और 90 घंटे प्रतिमाह ओवरटाइम दिया जा रहा है. जबकि परिवहन विभाग की ओर से एचकेआरएन के तहत 30 परिचालक भेजे जाने हैं. इससे पहले भी एचकेआरएन के तहत 23 परिचालकों की भर्ती डिपो में हो चुकी है.
डिपो में नई बसें शामिल होना अच्छी बात है लेकिन बसों की संख्या के हिसाब से कर्मचारियों की भी भर्ती करना भी जरूरी है. जब बसों के संचालक को लेकर चालक और परिचालक ही नहीं होंगे तो फिर नई बसें शामिल करने का क्या औचित्य रहेगा. इसलिए सरकार को चाहिए कि बेड़े में स्थाई भर्ती करें जिससे युवाओं को रोजगार भी मिले.
संदीप रंगा, राज्य उपप्रधान, हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ
रोडवेज बेड़े में हाल ही में 17 नई बसें शामिल हुई है इन नई बसों की कागजी कार्यवाही शुरू कर दी गई है. जिसमे एक सप्ताह का समय लग सकता है फास्टैग लगने तक बसों को हांसी, रोहतक और असंध जैसा लोकल रूटों पर चलाया जाएगा.
कमलजीत सिंह, महाप्रबंधक रोडवेज डिपो जींद.