Haryana Roadways: CET परीक्षार्थियों को नहीं पसंद आई रोडवेज की बस, 30 हजार की जगह 5 हजार ने किया सफर
Haryana Roadways:- झज्जर में सीईटी की परीक्षा को लेकर शनिवार अल सुबह 2:00 बजे से 4 जिलों में रोडवेज ने बसों का परिचालन किया. आवेदकों को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना आए इसके लिए 300 बसे सुबह व 300 बसे दोपहर की शिफ्ट के लिए रखी गई थी. लेकिन आवेदकों ने बसों में जाने की रुचि नहीं दिखाई. शनिवार को सुबह व शाम की शिफ्ट के लिए 30 हजार ने परीक्षा देने जिले से जाना था लेकिन 5 हज़ार आवेदकों ने ही सफर किया.
अधिकतर ने तेजी वाहनों में किया सफर
रोडवेज प्राइवेट और स्कूलों से मंगवाई गई बसे अड्डे पर खड़ी रहीं. अधिकतर आवेदक अपने निजी वाहनों से एक दिन पहले ही या फिर शनिवार को चले गए. इसके चलते बसों में ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई झज्जर बस अड्डे से लगभग 3 हजार और बहादुरगढ़ से लगभग 2 हज़ार आवेदक विभिन्न स्थलों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे.
झज्जर बस अड्डा इंचार्ज प्रमोद ने बताया कि 30 हज़ार आवेदक ने सफर करा था. लेकिन झज्जर बस अड्डे से 3 हजार ने ही सफर किया है. अल सुबह 1 बजे से रोडवेज प्राइवेट व अन्य निजी बसों को लगा दिया गया था. लेकिन आवेदकों को की संख्या कम थी इसके चलते बसों में भीड़ नजर नहीं आई. आवेदकों ने आराम से बसों में सफर किया है.
यही बसे वापसी भी आवेदकों को लेकर आएंगे इसके लिए एक प्रोफार्मा दिया गया है. जिस पर आवेदकों के नाम, मोबाइल नंबर व केंद्र की जानकारी लिखी गई है. परीक्षा समाप्त होने के बाद यदि कोई आवेदक नहीं पहुंचता है तो उसे भी फ़ोन करके उसे भी बुलाया जाएगा. तभी बसे वापसी के लिए चलेंगी. इस के लिए दो दो इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है.
पहले सत्र की शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई सीईटी की परीक्षा
नारनौल में शनिवार को संयुक्त पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया. पहले ही दिन दो सत्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो गई जो की 11:45 तक चली पहले सत्र की परीक्षा शांतिपूर्वक से संपन्न हुई. परीक्षा के चलते परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ भाड़ रही पहले सत्र की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की सुबह साढ़े आज बजे ही इंट्री शुरू हो गई थी. रोडवेज विभाग द्वारा बसों का संचालन शहर से दूर अनाज मंडी से किया जाने से शहर के अंदर अधिक भीड़ बढ़ देखने को नहीं मिली. वहीं पर देखा जाए तो सुबह के सत्र की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी देर रात ही नारनौल शहर में पहुंच गए थे परीक्षा के मद्देनजर के आसपास पुलिस कर्मचारी तैनात रहे. इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारु करवाने के लिए भी मुख्य चौराहों पर पुलिस जवान तैनात रहे.