Hisar Roadways News: हिसार से दिल्ली के लिए शुरू हुई AC रोडवेज बस, मात्र 285 रुपये में ले सफर का आनंद
Hisar Roadways News:- हिसार से दिल्ली के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू कर दी गई है. दिल्ली डिपो की बस यात्रियों को वातानुकूलित सफर कर आएगी जिसमें हिसार से दिल्ली का किराया 285 रुपए होगा. सामान्य बसों में दिल्ली तक का किराया ₹200 निर्धारित है. यात्री महज 85 अतिरिक्त देखकर एसी बस का सफर कर सकेंगे. दिल्ली डिपो ने दिल्ली बस का एसी को दिल्ली से सिरसा रूट पर चलाया गया है. जो दिल्ली से हिसार होते हुए सिरसा जाएगी। इसी तरह वापस सिरसा से हिसार होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.
हम आपको बता दे कि अब तक दिल्ली के लिए रोडवेज की कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं थी. निजी ऑपरेटर की एसी बस सेवा उपलब्ध होने के कारण गर्मी में उमस के मौसम में यात्री उन्हें निजी प्राथमिकता देते हैं. यह बस दिल्ली आईएसबीटी से 10.40 पर रवाना होकर 3:15 पर हिसार पहुंचेगी हिसार दिल्ली के लिए रात 9:30 बजे रवाना कर दी जाएगी. हिसार से सिरसा के लिए 3.15 पर बस रवाना होगी। हिसार डिपो में 10 नई एसी बस आ चुकी हैं। जो जल्द ही लंबे रूट पर चलेगी। इसके लिए समय सारिणी तैयार की जा रही है.
हिसार-तिरुपति रेल सेवा बहाल
हिसार उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यमंत्री जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इंटर कॉलिंग कार्य के चलते हिसार तिरुपति रेलवे सेवा अब बहस कर दी गई है गाड़ी संख्या 09715 हिसार तिरुपति रेलसेवा 14 व 21 अक्टूबर को निर्धारित समयानुसार गाड़ी संख्या 09716, तिरुपति-हिसार रेलसेवा 17 व 24 अक्तूबर को अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी.