Jind to Amritsar: जींद से अमृतसर के लिए चलेगी हरियाणा रोडवेज की सीधी बस, 3 साल बाद संडे से होगी शुरुवात
Jind to Amritsar:- हरियाणा के जींद में रोडवेज में नई बसें आने के बाद अब यात्रियों की सुविधाओं के लिए पर्यटन स्थलों में धार्मिक स्थलों के लिए बसों को चलाया जा रहा है. करीब 3 साल से बंद पड़ी जींद अमृतसर रूट की बस को रविवार को दोबारा शुरू किया जा रहा है.
जींद बस अड्डे से अमृतसर के लिए 1 अक्टूबर से सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर अब सीधी बस चलाई जाएगी. नरवाना खनौरी, पताड़ा, संगरूर व लुधियाना होते हुए बस अमृतसर पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर अमृतसर से जींद के लिए रवाना की जाएगी.
Jind to Amritsar Bus
हम आप सभी को बता दे कि जींद से अमृतसर के बीच की दूरी 360 किलोमीटर की है. जींद से अमृतसर के लिए सीधी कोई ट्रेन नहीं है. ट्रेन नंबर 12421 नांदेड़ एक्सप्रेस का जींद की बजाय नरवाना में ठहराव है. इस बस के चलने से यात्रियों को काफी फायदा होता है.
बता दे की अमृतसरी की गिनती अच्छे पर्यटन स्थलों में की जाती है. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, राम तीर्थ मंदिर,दुर्गियाना मंदिर, बाघा बार्डर, पार्टीशन म्यूजियम, सद्दा पिंड, हरिका वेटलैंड पक्षी अभ्यारण, फिनलैंड कंपनी बाग, गोविंदगढ़ किला, सिद्ध शक्तिपीठ लाल माता मंदिर, इस्कान टेंपल, फनसिटी वाटर पार्क, तरन तारन गुरुद्वारा जैसी जगह है जहां लोग छुट्टियों में घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं.
जींद रोडवेज के DI राजबीर सिंह ने यह भी बताया है कि 1 अक्टूबर से जींद अमृतसर के लिए बस चलाई जाएंगी. लंबे समय से यह बस बंद थी नई बसें आने के बाद यात्रियों के लिए लंबे व ग्रामीण रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. रोडवेज अधिकारियों का प्रयास ये है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके.