Haryana Roadways : हरियाणा से Direct इन फ़ेमस प्लेस पर दौड़ेगी हरियाणा रोडवेज, अब इन नए रूटों पर भी चलेगी बस
Haryana Roadways:- नई बसों के आने से पिछले कुछ सालों से बंद पड़े रूटों पर इन बसों को जल्द ही डिपो में भी भेजा जाएगा. पिछले 3 सालों से जींद से सीधे अमृतसर जाने वाली बसें बंद पड़ी थी. लेकिन अब नहीं बेस आने से इन रूटों पर भी बसें चलाई जाएंगे. जींद से सुबह बस 9:35 पर अमृतसर के लिए रवाना होगी. फिर यह नरवाना, पताड़ा, लुधियाना से अमृतसर पहुंचेगा। सुबह 4:15 पर यह अमृतसर से वापस जींद जाएगा.
e-ticketing machines से फीड होगा किराया इस मार्ग पर ई टिकटिंग मशीन से लिया जाएगा जींद अमृतसर की दूरी 363 किलोमीटर होगी. ई टिकटिंग मशीनों में किराया फीड होने में 4 से 5 दिन लगते हैं. अगले सप्ताह इस मार्ग पर बसे चलना शुरू होंगे. ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि 12421 नांदेड़ एक्सप्रेस का स्टेशन नरवाना में है. ट्रेन सुबह 11:05 पर हजूर साहिब नांदेड़ से निकलती है और भोपाल , ग्वालियर, आगरा और नई दिल्ली से होकर 12:57 पर नरवाना जंक्शन पर पहुंचती है.
शीघ्र ही अमृतसरी के लिए अब सीधी बस चलाई जाएगी. इसके बाद ट्रेन 2 मिनट ठहराव कर जाखड़, संगरूर, लुधियाना और जालंधर होते हुए शाम 6:30 बजे अमृतसर पहुंचती है. जींद डीआई जैसलमेर खटकड़ ने बताया कि जींद से अमृतसर के लिए सीधी चलने वाली बसों के लिए ई टिकटिंग मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. किराया पूरा होने पर अमृतसर के लिए अब एक सीधी बस चलाई जाएगी.