UP Roadways News: अब एयरपोर्ट की तरह दिखाई देंगे उत्तर प्रदेश के बस स्टैंड, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान
UP Roadways News:- उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि बस्ती रोडवेज डिपो का निर्माण हवाई अड्डे के तर्ज पर होगा. पुराने रोडवेज को इस स्थल पर 200 करोड़ की लागत से नया स्वरूप दिया जाएगा. इसके टेंडर की प्रकि्रया एक महीने में पूरी कर ली जाएगी.
परिवहन मंत्री सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि रोडवेज डिपो की सभी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सूचित किया जाएगा. परिसर में होटल, मॉल, शौचालय, विश्रामालय जैसी सुविधाएं भी दी जायेगी. यहां पर इलेक्टि्रक बसें भी चलाई जाएंगी. जरूरत पड़ने पर शहर के बाहर इलेक्ट्रिरक बसों के लिए चार्जिंग लाइट बनाए जाएंगे.
दूरस्थ यात्रा के लिए डबल डेकर बस की भी व्यवस्था होगी. प्रदेश स्तर पर 2300 नई बसें खरीदी जा चुकी है. 1300 बसों के खरीदने की प्रक्रिया चल रही है प्रयास ये है कि कुंभ मेले के पहले तक परिवहन बेड़े में 7000 बसें शामिल कर ली जायेगी.
बस्ती में जितनी बसों की डिमांड की जाएगी उतना उपलब्ध कराया भी हो जाएगा. कहां जा रहा है कि संतकबीरनगर जिले में भी बस अड्डा बनाया जाएगा. जगह का चयन कर लिया गया है इसके अलावा प्रदेश के 14 जनपदों में ऑटोमेटिक ड्राइविंग इंस्टिट्यूट जल्द ही चालू होने जा रहे हैं.
इनमें बस्ती जनपद भी शामिल है इसके जरिए दक्ष लोगों को ही ड्राइविंग लाइसेंस निर्मित किया जाएगा. कहा है कि यह सब मोदी योगी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार की देन है हमारी सरकार हर क्षेत्र में परिवर्तन ला रही है. विकास की नई इबादत गढ़ी जा रही है. स्वास्थ्य शिक्षा सड़क जल आदि के क्षेत्र में व्यापार कार्य कराए जा रहे हैं.