Haryana Roadways News: अब जींद से अमृतसर के लिए शुरू होगी बस सेवा, ई-टिकटिंग मशीनों में फीड होगा किराया
Haryana Roadways News:- हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में नई बसें आने के बाद रोडवेज द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सालों से बंद पड़े रूटों को बहाल किया जा रहा है. पिछले 3 साल से बंद पड़ी देहरादून के बाद अब अमृतसर के लिए भी रोडवेज बस चलाई जाएंगी. स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यालय से अमृतसर के लिए परमिट ले लिया है.
ई-टिकटिंग मशीन मशीनों में किराया फीड होने के बाद जींद से अमृतसर के लिए सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बस चलेगी. नरवाना, खनौरी, पताड़ा, संगरूर व लुधियाना होते हुए बस अमृतसर पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर अमृतसर से जींद के लिए बस वापस चलेगी. जींद से अमृतसर के बीच की दूरी 363 किलोमीटर है. ई-टिकटिंग मशीन में किराया फीड होने में 4- 5 दिन लग सकते हैं.
रोडवेज को मिलेंगी 590 नई सरकारी बसें 3 महीने में होंगी बेड़े में शामिल
नरवाना में ट्रेन का ठहराव,बस चलने से होगा फायदा
ऐसे में इस सप्ताह के अंत तक या फिर अगले सप्ताह के शुरुआत तक जींद से अमृतसर के लिए बस चलने की संभावना है. ट्रेन नंबर 12421 नांदेड़ एक्सप्रेस का जींद नहीं होकर नरवाना में ठहराव है. ट्रेन सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर हजूर साहिब नांदेड़ से चलकर भोपाल, झांसी,ग्वालियर आगरा नई दिल्ली रोहतक होते हुए 12 बजकर 57 मिनट पर नरवाना जंक्शन पर पहुंचेगी. यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद जाखल,संगरूर, लुधियाना, जालंधर होते हुए शाम 6:30 बजे अमृतसर पहुंचती है. ऐसे में ये बस चलने से जींद के यात्रियों को काफी फायदा होगा. क्योंकि अगर जींद के यात्रियों को अमृतसर जाने के लिए ट्रेन पकड़ी हो तो उन्हें नरवाना या रोहतक जाना पड़ता है.
यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास
जींद डीआइ जसमेर खटकड़ ने बताया कि जींद से अमृतसर के लिए बस चलाई जाएगी. इसके लिए मुख्यालय की ओर से ई- टिकटिंग मशीन में किराया फीड किया जा रहा है. जैसे ही मशीनों में किराया फीड हो जाएगा तो जींद से अमृतसर के लिए बस चलाई जाएगी. रोडवेज अधिकारियों का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके.