Haryana News Today: हरियाणा में अब छात्रों को नहीं होगी परेशानी, हरियाणा परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री ने उठाया ये कदम
Haryana News Today:- हरियाणा के काफी सारे जिलों में बसों की कमी के कारण छात्रों को परेशानी होती है. ऐसे में हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा परेशानियों को दूर करने के लिए आए दिन कुछ नया ऐलान करते हैं. हाल ही में गुरुग्राम के गांव गम डोसे की बेटियों ने कॉलेज तक परिवहन सुविधा की मांग की थी. मंत्री ने बेटियों की यह मांग तीन दिन के अंदर पुरी की है. आज से गम डोज से गर्ल्स पीजी कॉलेज सेक्टर 14 गुरुग्राम तक नई बस सेवा की शुरुआत हुई है. इस बस की शुरुआत यहां की महिला सरपंच सुश्री साधना ने की है.
बस न होने से करना पड़ता था परेशानी का सामना
वहां के लोगों का कहना है कि परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद ने छात्रों की सुविधा के लिए दो दिन में बस का रूट निर्धारित कर छात्रों को बड़ी सौगात दी है. यह बस अब हर रोज कम रोग से शुरू होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक से मिलेनियम सिटी सेंटर होते हुए बस अड्डे तक का सफर तय करेगी . यहां मौजूद छात्रों को प्रतिदिन गुरुग्राम के सेक्टर 14 में स्थित कॉलेज जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब नई बेस्ट सेवा मिलने के बाद विद्यार्थियों को आवा गमन में कोई परेशानी नहीं होगी और उनका समय भी बचेगा.