Sonipat News: अधिक सवारी वाले रूट पर बढ़ेगी Haryana Roadways बसों की सर्विस, जाने रूटों के रस्ते के बारे में करेगा
Haryana Roadways :- हर दिन Haryana Roadways बस से हजारों लोग सफर करते हैं। कुछ रूट ऐसे हैं जिन पर सबसे ज्यादा आवागमन होता है। Haryana Roadways के अधिकारी अधिक सवारी वाले रूटों पर सर्वे कर रहे हैं, जिन रूटों पर सवारियां ज्यादा होगी उन रूट पर बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। वहीं जहां सवारियां कम होगी उस रूट पर बस की संख्या कम कर दी जाएगी।
इससे लोगों को भी फायदा होगा और रोडवेज विभाग की भी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही परिचालकों को आदेश जारी किए हैं कि हर रूट पर हर छोटे से बड़े बस स्टैंड पर बस को रोकना है ताकि यात्रियों को कोई भी परेशानी ना हो और रोडवेज की आय में भी वृद्धि हो।
Haryana Roadways Department अधिक सवारी वाले रूटों पर किया करेगा सर्वे
फिलहाल गोहाना के रोडवेज बेड़े में 51 किलोमीटर वाली 18 बसें शामिल है, जबकि गोहाना बस अड्डे से करीब 54 रूटों पर बसों का प्रचलन किया जाता है। इसमें सभी लंबे और छोटे रूट शामिल है। जल्द ही रोडवेज द्वारा किया गया सर्वे पूरा होगा और जिन रूटों पर सवारी की संख्या अधिक होगी उन पर Haryana Roadways का संचालन ज्यादा किया जाएगा। वही सवारी के समय अनुसार रोडवेज के समय सारणी में भी बदलाव किए जाएंगे। ऐसा करने से न केवल सवारी बल्कि रोडवेज विभाग को भी फायदा होगा। रोडवेज की आमदनी बढ़ाने के लिए ही सवारी के अनुसार सर्वे किया जा रहा है।