जींद डिपो में 17 दिन पहले आई थी रोडवेज बसें, जाने किस वजह से डिपो में खड़ी-खड़ी फाक रही हैं धूल
जींद :- आए दिन हरियाणा रोडवेज डिपो में नई बसों को शामिल किया जाता है। इन नई बसों की सहायता से यात्रियों को काफी फायदा होता है। अगर हम जींद डिपो की बात करें तो जींद में फिलहाल 12 नई बसों को शामिल किया गया था। लेकिन जींद बस स्टैंड पर चालक और परिचालकों की कमी के कारण कुछ बस को सुचारू नहीं किया जा रहा है। इस समय डिपो में 244 चालक व 269 परिचालक कार्यरत हैं।
नई बसों को नहीं किया गया है संचालित
17 दिन पहले जींद डिपो में 12 नई रोडवेज बस को शामिल किया गया था। इन बसों को ऑन रोड करने की प्रक्रिया जारी है। बसों को तब तक ऑन रोड नहीं किया जाता है तब तक उनकी पासिंग, फास्ट ट्रैक, इंश्योरेंस का कार्य पूरा नहीं हो जाता है। इन बसों को सुचारू रूप से चलाने के लिए जल्द से जल्द कागज़ी कार्रवाई को पूरा किया जाएगा। डिपो में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 30 परिचालकों की भर्ती की जाएगी। वही जो परिचालक कार्यरत हैं उनको ओवरटाइम भी शुरू किया जाएगा। केवल परिचालक ही नहीं बल्कि चालकों का भी ओवर टाइम शुरू होगा।
जल्द ही की जाएगी परिचालकों की भर्ती
इसके बाद 12 बसों को ऑन रोड करने के लिए समय तालिका बनाई जाएगी। इससे पहले जब डिपो में नई बसों को शामिल किया गया था तब 23 परिचालक की भर्ती की गई थी। अगर हम पिछले तीन महीने की बात करें तो पिछले 3 महीने के अंदर जींद डिपो में 50 नई बसों को शामिल किया जा चुका है।