Haryana to Katra Roadways: अब हरियाणा के इस जिले से शुरू हुयी कटरा के लिए सीधी बस सेवा, शिमला के लिए भी कर सकेंगे सफर, जानें टाइमटेबल
सोनीपत :-Haryana to Katra Roadways, 2 महीने पहले हरियाणा रोडवेज ने पहाड़ों की बस सेवा को बंद कर दिया था। पहाड़ों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की समस्या के वजह से यह कदम उठाना पड़ा था। लेकिन अब एक बार फिर से इन रूटों को खोला गया है। सोनीपत से शिमला के लिए बस सेवा अब पहले की तरह सुचारु कर दी गई है। इसके अलावा सोनीपत से लेकर कटरा के लिए भी बस सर्विस शुरू हुई है। अगर आप भी सोनीपत से कटरा जाना चाहते हैं तो दोपहर 2:00 बजे बस अड्डे से कटरा के लिए बस रवाना होगी आप 2:00 बजे बस से कटरा जा सकते हैं। यह बस वाया दिल्ली आईएसबीटी होते हुए कटरा जाएगी।
सोनीपत से कटरा के लिए सुचारू की बस
कुछ ही दिनों में काफी सारे त्यौहार आने वाले हैं। वही नवरात्रों में काफी सारे श्रद्धालु मां वैष्णो देवी दर्शन को जाते हैं। इसलिए हरियाणा रोडवेज ने कटरा बस सेवा सुचारु की है। ट्रेनों में भारी भीड़ और लंबी वेटिंग के बीच रोडवेज की तरफ से शिमला व कटरा के लिए शुरू की गई बस सेवा यात्रियों के लिए काफी आरामदायक रहेगी।
श्रद्धालुओं को होगा काफी फायदा
सोनीपत से कटरा जाने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए इस रूट पर पुरानी बस को हटाकर नहीं बसों को सुचारु किया जाएगा। इस फैसले से नवरात्रि में काफी सारे भक्तों को फायदा होगा। यात्रियों को ट्रेन के लिए पहले से रिजर्वेशन करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी वह अपना सफर बस से तय कर सकेंगे।