Haryana Roadways AC Bus : इस डिपो ने भी Haryana Roadways की दो AC बसों को रूट पर , जाने क्या होगा रूट और किराया
Haryana Roadways AC Bus :- हरियाणा रोडवेज के बड़े में आए दिन नई बस को शामिल किया जाता है। हरियाणा के कुछ जिलों में bs6 बस को भी शामिल किया गया था। वही कुछ समय पहले फरीदाबाद के डिपो में नई एसी बस को शामिल किया गया था। हाल ही में करनाल से भी एक खबर सामने आई है। रोडवेज द्वारा करनाल डिपो के पुराने बस स्टैंड में दो एसी बस की शुरुआत की है।
करनाल के पुराने बस स्टैंड में शामिल हुई दो नई बस
करनाल के पुराने बस स्टैंड पर पहले से काफी बस संचालित की जाती थी, लेकिन हाल ही में दो नई बसों को डिपो में जोड़ा गया है। इन नई बस से सफर करने पर यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। यह एसी बस लंबे रूट पर चलाई जाएगी। लेकिन इन बस का किराया सामान्य बस से डेढ़ गुना ज्यादा होगा।
इस बार बस की सीट काफी आरामदायक होगी। वहीं यात्रियों को गर्मी के मौसम में ऐसी बस में सफर करने पर कोई परेशानी नहीं होगी। इन एसी बसों में सफर करने पर यात्रियों को सफर का पता भी नहीं लगेगा। बस में सफर करने से पहले यात्री ऐसी बस की टिकट को ऑनलाइन भी बुक करवा सकते हैं जिससे यात्री को बस स्टैंड पर घंटा इंतजार करने की जरूरत नहीं है।