हरियाणा रोडवेज में पैसे लेकर टिकट न देने पर करे Online शिकायत जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर
रोहतक :- देश के हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। अगर हम हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग की बात करें तो यह भी भ्रष्टाचार से नहीं बच पाया है। परिवहन विभाग में भी दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में रोहतक परिवहन विभाग से भी भ्रष्टाचार की शिकायत आई है। लोगों का कहना है कि परिचालक टिकट के पैसे ले लेता है लेकिन बदले में टिकट नहीं देता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप इसकी शिकायत व्हाट्सएप नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं। रोहतक के परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि अब जल्द ही परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा।
हरियाणा रोडवेज में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर
हरियाणा रोडवेज में बहुत से परिचालक एसे हैं जो यात्रियों को टिकट नहीं देते हैं, लेकिन उनसे पैसे पूरे ले लेते हैं। ऐसा होने पर टिकट के पैसे सीधा परिचालक की जेब में जाते हैं। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा। परिवहन विभाग ने रोहतक डिपो द्वारा इस दिशा में अच्छी पहल करते हुए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। अब से किसी भी यात्री के साथ ऐसा होता है तो वह दिए गए नंबर 82784-56000 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
कोई भी व्यक्ति कर सकता है शिकायत दर्ज
जो भी व्यक्ति इस नंबर पर शिकायत दर्ज करेगा अधिकारी उस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगा। डिपो के महाप्रबंधक भारत भूषण ने यात्रियों से आह्वान किया है कि वह परिवहन विभाग की इस पहल को सफल बनाकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में अपना सहयोग दें। जारी किए गए नंबर के अलावा आप रोहतक डिपो के दूरभाष संख्या 01262-276641 पर भी शिकायत के लिए संपर्क कर सकते हैं।