Haryana Roadways : शिमला और कटरा जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, दोबारा से शुरू होगी बस सेवा
चंडीगढ़ :- पिछले 1 महीने में देश के लगभग सभी राज्यों में काफी बारिश हुई थी। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण भूस्खलन, रोड जाम की समस्या बनी हुई थी। इस वजह से हरियाणा रोडवेज ने पहाड़ी क्षेत्रों में सभी रूट बंद कर दिए थे।
एक महीने बाद एक बार फिर से शिमला रूट को शुरू किया गया है। दोपहर 2:00 बजे बस सोनीपत बस अड्डे से कटरा वाया दिल्ली आईएसबीटी होते हुए जाएगी।
एक बार फिर से शिमला के रूट पर शुरू होगी Haryana Roadways Bus सेवा
अगर आप भी पहाड़ी क्षेत्र में घूमने जाने का सोच रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आप सबको बता दे कि त्योहार के सीजन में शिमला रोड पर एक बार फिर से बस सेवा को शुरू कर दिया गया है। ट्रेनों में भारी भीड़ व लंबी वेटिंग के बीच रोडवेज की तरफ से शिमला व कटरा के लिए शुरू की गई बस सेवा से यात्रियों को काफी फायदा होगा।
जुलाई के महीने से अब तक पहाड़ी क्षेत्रों में हरियाणा रोडवेज की सेवा को बंद कर दिया गया था। भूस्खलन होने की वजह से हरियाणा के सोनीपत डिपो की दो बस वही फस गई थी। बसों को वहां से निकलने के लिए विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद शिमला के रूट को बंद कर दिया गया।
कटरा के रूट पर संचालित होंगी नई बसें
रोडवेज विभाग द्वारा एक बार फिर से पहाड़ी क्षेत्र के रूट पर बसों को संचालित करने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। शिमला रोड शुरू होने से पर्यटकों को भी फायदा मिलेगा। वही कटरा रूट पर बस सेवा संचालित होने के बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों को भी सफर करने में परेशानी नहीं होगी।
यात्रियों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए पुरानी बसों को हटाकर नई बसों को संचालित किया जाएगा। नवरात्रों की शुरुआत में ही लोग कटरा रूट पर ज्यादा से ज्यादा यात्रा करते हैं। इसलिए विभाग ने इस रूट पर नई बस को संचालित करने का फैसला लिया है।