हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी डिपो में गिफ्ट लेने वाले 44 रिटायर्ड कर्मचारियों का, सरकार ने ब्योरा मांगा
रेवाड़ी :- कुछ समय पहले हरियाणा रोडवेज विभाग ने आदेश जारी किया था कि रोडवेज के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को रिटायरमेंट पर कोई भी तोहफा नहीं दिया जाएगा। अगर कर्मचारी किसी भी व्यक्ति से कोई तोहफा लेते हैं तो उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।
इस आदेश ने जनवरी 2022 से जुलाई 2023 तक रिटायर्ड हुए रोडवेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नींद को उड़ा दिया है। विभाग के प्रधान सचिव ने इस दौरान जितने भी अधिकारी और कर्मचारी रिटायर्ड हुए हैं उनको मिले गिफ्ट का ब्यौरा तलब किया है।
इसके बाद अब विभाग जल्द कोई बड़ा कदम उठाने वाली है। रेवाड़ी डिपो में इसके लिए ट्रैफिक मैनेजर और वर्क्स मैनेजर के साथ बैठक करके एक नई कमेटी का गठन किया है, लेकिन अभी तक कमेटी के हाथ कुछ नहीं लगा।
रिटायर्ड कर्मचारियों को गिफ्ट देने पर होगी कार्रवाई
विभाग का कहना है कि जनवरी 2022 से लेकर जुलाई 2023 तक रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को मोटे गिफ्ट मिले हैं। इन गिफ्ट में न केवल महंगी कार बल्कि बाइक और स्कूटी भी शामिल है। इन गिफ्टों की कीमत लकिन अब से अगर कोई भी रिटायरमेंट पर कोई कर्मचारी व अधिकारी को गिफ्ट देगा तो उस पर और अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यतः यूनियन पदाधिकारी के अलावा व्यक्तिश: तौर पर कर्मचारी अपनी तरफ से रिटायर्ड होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारी को गिफ्ट देते हैं।
अधिकारियों को बुलाकर होगी पूछताछ
मुख्यालय को मिली शिकायत के पश्चात प्रधान सचिव ने आदेश जारी किए हैं और कहां है कि इस अवधि में जो भी अधिकारी या कर्मचारी रिटायर्ड हुआ है उन सब को बुलाकर उनसे डिटेल ली जाएगी। जिस भी व्यक्ति ने अधिकारी को अगर कोई भी गिफ्ट दिया है वह भी कमेटी मेंबर को इसकी जानकारी दे सकते हैं। ऐसे में जीन कर्मचारियों ने अधिकारियों को गिफ्ट दिए हैं वह भी कार्रवाई के डर से किसी को कुछ बताने को तैयार नहीं है।