Panipat News: पानीपत नए बस स्टैंड पर लगाए गए बूथ पर बोर्ड , शिफ्ट हुए सभी कार्यालय
पानीपत :- पानीपत के सिवाह में काफी समय से नए बस स्टैंड बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन अभी तक बस स्टैंड में केवल बसों को ट्रांसफर किया गया था। शुक्रवार के दिन रोडवेज डिपो का महाप्रबंधक समेत सभी कार्यालय सेवा नए बस स्टैंड में शिफ्ट किये जाएंगे। पुरानी बस स्टैंड पर अभी भी वर्कशॉप बना रहेगा। इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। पुरानी बस स्टैंड में बसों की कमी के कारण रक्षाबंधन के दूसरे दिन भी बहनों को रोडवेज बस नहीं मिली। उनका किराया देकर जाना पड़ा।
1 सितंबर यानी आज के दिन नए बस स्टैंड पर शिफ्ट होंगे सभी कार्यालय
सिवाह गांव में 18 जुलाई को नए बस स्टैंड की शुरुआत की गई थी। यहां के बस स्टैंड पर दिल्ली, चंडीगढ़ के अलावा लंबे रूट की बसों को ठहराया जाता है, जबकि महाप्रबंधक समेत कई कार्यालय अभी भी पुराने बस स्टैंड पर थे। जिस वजह से रोडवेज विभाग के कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन 1 सितंबर को महा प्रबंधक समेत सभी कार्यालय को नए बस स्टैंड पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
दोपहर तक सूना पड़ा था बस अड्डा
इस बार रक्षाबंधन दो दिन मनाया गया था। कुछ लोगों का कहना था कि दोपहर तक भद्रा काल था इस वजह से राखी शाम को बांधी गई है। दोपहर तक बस स्टैंड पर भी भद्रा काल का असर देखने को मिला। दोपहर तक बस अड्डा सुनसान पड़ा रहा। लेकिन शाम को बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दी।
18 बूथों पर लगाए गए रूट बोर्ड
आज के दिन महाप्रबंधक के कार्यालय को नए बस अड्डे पर शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन इससे पहले 18 बूथों पर रूट बोर्ड लगाकर तैयार कर दिए गए हैं। अब यात्रियों को बस पकड़ने के लिए सभी बूथों पर चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही नए बस अड्डे पर खाने-पीने की दुकानों व कैंटीन की बोली भी कराई जाएगी।