अब मेट्रो से कम नहीं रहेगी हरियाणा रोडवेज की बसें , चार्जिंग , AC , के अल्वा भी मिलेंगी कई आधुनिक सुविधाएं
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज बसों में दिन प्रतिदिन आधुनिक सुविधा दी जा रही है। बसों में एसी की सुविधा, चार्जिंग पाइंट सुविधा, ऑनलाइन टिकट की सुविधा और जीपीएस लगने की तैयारी चल रही है। हरियाणा रोडवेज में सुविधा मिलने के बाद अब वह मेट्रो से कम नहीं रहेगी। इन बसों में जीपीएस सिस्टम होने के साथ-साथ लंबी तथा आरामदायक सीट भी यात्रियों को मिलेगी। इन नई हरियाणा रोडवेज बसों से सफर करने पर यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
नई bs6 मॉडल की बसों में होगी आधुनिक सुविधा
आए दिन हरियाणा के रोडवेज डिपो में नई बसों को जोड़ा जाता है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा के कुछ जिले के बस डिपो में bs6 मॉडल की बसों को जोड़ा जाएगा। यह बस आधुनिक सुविधा से लैस होगी। इन बस की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि इसमें आपको चार्जिंग पॉइंट भी मिलेगा। इन बसों की सीट भी दूसरी बसों की तुलना में ज्यादा आरामदायक व लंबी होगी। इन नई बसों में जीपीएस सिस्टम भी होगा। साथ ही आपको चार्जिंग पॉइंट की सुविधा भी मिलेगी। इन बस में यात्रा करने से यात्रियों को खूब मजा आएगा उनकी यात्रा सरल और आरामदायक होगी।