Haryana Roadways News : सरकार का बड़ा कदम ,अब इन रोडवेज कर्मचारियों को बसों में देना होगा किराया
Haryana Roadways News :- हरियाणा रोडवेज में लगे कर्मचारियों को फ्री सफर की सुविधा दी जाती थी। लेकिन बहुत से लोग हैं जो इस सुविधा का गलत फायदा उठाते थे। इसीलिए 26 अगस्त के दिन ठेके पर लगे कर्मचारियों को बस में फ्री सफर की सुविधा को बंद कर दिया गया है। अब से उन्हें सफर करने के लिए टिकट कटवाना पड़ेगा।
अगर ठेके पर लगे कर्मचारी टिकट नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए परिवहन निदेशालय ने प्रदेश के सभी रोडवेज महाप्रबंदों को पत्र जारी कर आदेश दिए हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि यदि कोई भी कर्मचारी रोडवेज बस से सफर करता है तो उसे टिकट लेना अनिवार्य है। अगर कोई भी कर्मचारी टिकट नहीं लेता है तो उसकी रिपोर्ट बनाकर निदेशालय में भेजी जानी चाहिए।
अब से ठेके पर लगे कर्मचारी नहीं कर पाएंगे फ्री में बस यात्रा
रोडवेज में सफाई, गनमैन, धर्मशाला तथा कार्यालय में अप्रेंटिस के तौर पर लगे कर्मचारी या कई वर्षों से ठेके पर लगे कर्मचारी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा करते हैं। बहुत बार यह लोग अपने सगे संबंधियों की भी यात्रा के दौरान टिकट नहीं लेते हैं।
टिकट मांगने पर यह परिचालक को एक कागज दिखाते हैं जिस पर काफी सारी अधिकारियों के हस्ताक्षर होते हैं। यह अब रोडवेज विभाग के लिए गंभीर विषय बन गया है। लेकिन अब से ठेके पर लगे कर्मचारियों को मुफ्त में यात्रा नहीं करवाई जाएगी। यात्रा करने के लिए कर्मचारियों को पहले टिकट लेना होगा, उसके बाद ही वह लोग यात्रा कर सकते हैं। अगर कर्मचारी टिकट लेने में आना-कानी करते हैं तो उनके खिलाफ निदेशालय में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
हरियाणा रोडवेज क्या-क्या निर्देश किया जारी
निदेशालय में महाप्रबंधकों में ब्रांच इंचार्ज को भी आदेश जारी किए हैं और कहां है कि ठेकेदार के तहत लगे कर्मचारियों को किसी प्रकार की चिट जारी न करें और ना ही अन्य किसी को करने दे। जिनके पास भी अगर इस तरह की कोई चिट है तो उन्हें तुरंत प्रभाव से वापस करें। भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारियों को इस प्रकार की चिट देता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। इसके अलावा सबको आदेश दिए हैं कि न ही कर्मचारी स्वयं बस में फ्री यात्रा करें और ना ही अपने साथी को फ्री यात्रा करने दे। परिचालकों को भी आदेश दिया है कि ठेकेदार के तहत लगे कर्मचारी को बस में फ्री यात्रा न करने दें और उनको यात्रा के लिए टिकट जरूर दें।