हरियाणा रोडवेज कंडक्टर ने 4 साल पहले ₹5 लिया ज्यादा किराया , अब देने होंगे पुरे 5000 रुपए
हिसार :- जब भी हम बस से सफर करते हैं तो हमें टिकट लेने के लिए कंडक्टर को पैसे देने होते है। लेकिन कई बार कंडक्टर के पास छोटे पैसे नहीं होते हैं तो हम अपने पैसे का इंतजार करते हैं। क्या आपने कभी सुना है कि यात्री को पैसे ना मिलने पर या टिकट के ज्यादा पैसे लेने पर कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई .
जी हां, हरियाणा रोडवेज में सफर कर रहे एक यात्री से ₹5 किराया ज्यादा वसूला गया था, जिस वजह से उपभोक्ता आयोग ने हरियाणा स्टेट ट्रांसपोर्ट के जनरल मैनेजर रोहतक पर ₹5000 का हर्जाना लगाया है और यात्री के ₹5 वापस लौटने को भी कहा है।
रोडवेज बस कंडक्टर में ज्यादा किराया लेने पर की शिकायत दर्ज
यह शिकायत रोडवेज के खिलाफ हिसार के गांव मोहाला निवासी अशोक ने आयोग को की थी। शिकायतकर्ता ने आयोग को दी शिकायत में बताया कि 8 फरवरी 2019 को वह हरियाणा रोडवेज की रोहतक डिपो से चंडीगढ़ से अंबाला के लिए यात्रा कर रहे थे। उन्होंने कंडक्टर को अंबाला की टिकट के लिए कहा। कंडक्टर ने अशोक को अंबाला की टिकट दी और बदले में 65 रुपए लिए। लेकिन यात्री का कहना है कि उसको अंबाला शहर नहीं उतर गया बल्कि उसे बलदेव नगर ही उतार दिया गया।
शिकायतकर्ता ने कई बार अधिकारियों को लिखी शिकायत
बलदेव गांव से उसे ₹10 में ऑटो रिक्शा करनी पड़ी और फिर वह अंबाला पहुंचे। शिकायतकर्ता ने कहा कि कंडक्टर ने उनसे ₹5 अतिरिक्त किराया लिया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने कई बार हरियाणा रोडवेज के अधिकारी को लिखित शिकायत भी दी है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।