AC Busses: स्वतंत्रता दिवस पर इस डिपो को मिली हरियाणा रोडवेज की AC बसें, इस दिन से हो जाएगी शुरवात
बल्लभगढ़ :- हरियाणा सरकार जनता की भलाई के लिए आए दिन कुछ नया करने के प्रयास में लगी रहती है। बहुत बार देखा है कि हरियाणा में सरकार नई सड़कों का निर्माण करती है और लोगों के लिए नई रोडवेज बसें चलाती हैं। हाल ही में खबर आई है कि सोमवार को बल्लभगढ़ बस डिपो में भी लोगों के लिए दो नई रोडवेज एसी बस खरीदी गई है। स्थाई संख्या जारी होने के बाद यह बसें लंबी दूरी पर चलाई जाएंगी।
बल्लभगढ़ बस डिपो में एड की गई दो नई रोडवेज एसी बस
रोडवेज बस से आए दिन हजारों लोग सफर करते हैं। उनके सफर को और भी ज्यादा आसान और सुखद बनाने के लिए नए एसी बस को खरीदा गया है। हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन ने इंदौर में निर्मित ऐसी बसों को गुरुग्राम भेजा है। इनमें से 10 नई एसी बस उनके स्टेशन को दी गई है। पहले भी सड़कों पर वोल्वो और मर्सिडीज़ ऐसी बेस चलाई गई है, लेकिन अब वाली ऐसी बस इन बस से बिल्कुल अलग है।
लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
गर्मियों में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए लंबे रूट पर इन बसों को चलाया जाएगा। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और लोगों का सफाई पहले से भी ज्यादा आरामदायक होगा। लंबी दूरी के लिए यात्रा करने वाले लोगों को इन बसों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा भी आए दिन अलग-अलग बस डिपो में सरकार द्वारा नई रोडवेज बसों को जोड़ा जाता है, जिससे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए बस का इंतजार नहीं करना पड़ता है।