सोनीपत में हुआ बड़ा हादसा यात्रियों से भरी हरियाणा रोडवेज डिवाइडर से टकराई,35 यात्री बाल-बाल बचे
सोनीपत :- हाल ही में हरियाणा के सोनीपत नेशनल हाईवे से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार को सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है. मुरथल फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराने के कारण एक बस का एक्सेल टूट गया है. यह एक्सीडेंट इतना बड़ा था कि बस के पहिए भी अलग हो गए हैं. लेकिन सबसे अच्छी खबर यह है कि बस में बैठे यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
सोनीपत के नेशनल हाईवे पर हुआ बहुत बड़ा हादसा
आए दिन सड़कों पर चल रहे वाहनों के एक्सीडेंट की खबर सामने आती है. हाल ही में हरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे पर भी एक हरियाणा रोडवेज के एक्सीडेंट की खबर सामने आई है. बस की स्पीड कम होने के कारण यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि अचानक से बस के आगे एक बाइक सवार आ गया था, जिससे बस का बैलेंस बिगड़ गया और बस डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे से बस में मौजूद 30 से 35 यात्रियों में से कुछ यात्रियों को हल्की फुल्की चोट आई है, जिनको आसपास अस्पताल में पहुंचाया गया है.
बस में सवार यात्रियों को आई हलकी- फुलकी चोट
जानकारी से पता लगा है कि मंगलवार के दिन यह बस दिल्ली से करनाल जा रही थी. बस करनाल डिपो की थी. बस मुरथल फ्लाईओवर के पास पहुंची ही थी, तभी अचानक एक बाइक सवार बस के आगे आ जाता है. उस बाइक को बचाने के लिए बस ड्राइवर संतुलन खो देता है और बस सीधा डिवाइडर से जा टकराई. जोरदार झटका लगने से बस में सवार यात्री इधर-उधर गिर जाते हैं. इतना बड़ा हादसा होने के बाद कुछ यात्रियों के मुंह पर और कुछ के हाथ पैर पर चोट आई है. हादसे के समय बस की गति तेज नहीं थी इस वजह से यात्रियों की जान बच गई, अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन बस आगे से पूरी तरह से नष्ट हो गई है.